बिग बॉस सीजन 13 के दमदार प्रतिभागी आसिम रियाज इन दिनों अपनी रैपिंग से म्यूजिक इंडस्ट्री में हलचल मचा रहे हैं,बैक टू स्टार्ट से अपने रैपिंग करियर की शुरुआत करने वाले आसिम का नया रैप सॉन्ग रिलीज़ होते ही ट्रेंडिंग करने लगा,कई म्यूजिक वीडियो में अपनी अदाकारी से लाखों दिल जीतने वाले आसिम अब अपने रैप स्टाइल का भी दीवाने बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड भू-कानून पर अब बनी लघु फिल्म,टीम मंगतू का जबरदस्त प्रदर्शन।
बैक टू स्टार्ट से रैपिंग जगत में अपने कदम रखने वाले आसिम रियाज अपना नया रैप सॉन्ग लेकर आए हैं,स्काई हाई को आसिम ने लिखा एवं गाया खुद है,चरण ने इसे संगीत दिया है,वीडियो में आसिम के साथ हिमांशी खुराना भी नजर आई। अपने पहले रैप में आसिम ने अपनी जर्नी को बतलाया था लेकिन इस बार आसिम ने स्काई हाई से म्यूजिक इंडस्ट्री में हलचल मचा दी।
यह भी पढ़ें: नाच मेरी राधा वीडियो की शूटिंग पूरी, जल्द रिलीज होगा।
आसिम का रैप स्काई हाई यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में 3.1 मिलियन व्यूज के साथ 18वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। बिग बॉस सीजन 13 के पॉपुलर प्रतिभागी रहे आसिम कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं,अफ़सोस करोगे,’दिल को मैंने दी कसम’ म्यूजिक वीडियो में आसिम और हिमांशी खुराना एकसाथ नजर आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: धागो ह्वेगे जिंदगी गढ़वाली गजल ने लुभाया दर्शकों का दिल,कहा आवाज अद्भुत है।
अपने जन्मदिन के अवसर पर आसिम ने अपने फैंस को नए रैप सॉन्ग की सौगात दी है,एक्टर और मॉडल आसिम रियाज को बिग बॉस ने एक प्लेटफार्म देने का काम किया जिसके बाद आसिम ने अपने कदम बॉलीवुड इंडस्ट्री में जमा दिए,एक्टिंग के साथ ही आसिम अपने रैप के हुनर से भी अपनी फैन फोल्लोविंग बढ़ाने में लगे हुए हैं,अपने ही चैनल से रैप सॉन्ग रिलीज़ करना और उसका ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल होना आसिम रियाज के फैन बेस को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें: एक बार फिर चला गजेंद्र राणा के स्वरों का जादू,फौजी भाईयों के लिए है गीत समर्पित।
स्काई हाई रैप सॉन्ग में आसिम रैपर लुक में काफी स्टाइलिश नजर आए,हेलीकोप्टर के सामने पूरी वीडियो को शूट किया गया है,लेकिन आसिम के लुक और स्टाइल ने वीडियो को पूरा देखने के लिए व्यूवर्स को मजबूर कर दिया,वीडियो में आसिम ने अपनी बॉडी को जमकर एक्सपोज किया।
देखिए ये वीडियो।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।