उत्तराखंड की खूबसूरती को दर्शाता है कौशल पांडेय का ये गीत,देखिए आप भी।

0
19884-2this-song-of-kaushal-pandey-shows-the-beauty-of-uttarakhand-see-you-too

उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को जितनी यहाँ की खूबसूरती लुभाती है,उतना ही यहाँ के रहन सहन एवं निवासियों के व्यवहार को भी पसंद करते हैं,मीठी बोली मीठी भाषा के लिए पहाड़ी अपनी विशेष पहचान रखते हैं।यहाँ के लोकसंगीत में आपको पहाड़ियों की दिनचर्या का भी अहसास हो जाएगा,ऐसा ही कौशल पांडेय का कुमाउनी गीत शहर वासियों को उत्तराखंड आने का निमंत्रण देता है।  

 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड का ऐसा गायक जो देख नहीं सकता लेकिन सुर लाजवाब,सुनिए ये जागर।

संतोष गौड़ द्वारा रचित कुमाउनी गीत ‘मीठी बोली मीठी भाषा’ को कौशल पांडेय ने आवाज दी है सागर शर्मा ने इसे मधुर संगीत से सजाया है,उत्तराखंड की खूबसूरती और दैनिक जीवन को दर्शाता ये गीत दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है,गीत को जितना शानदार शब्दों के मिश्रण से तैयार किया गया है उतनी ही मधुर आवाज इसे कौशल पांडेय ने दी है।

यह भी पढ़ें: धनराज शौर्य और सीमा पंगरियाल लेकर आ रहे हैं पारम्परिक लोकगीत,प्रोमो रिलीज़।

गीत को वीडियो फॉर्मेट में रिलीज़ किया गया है,पहाड़ की खूबसूरती दर्शाते इस वीडियो गीत में तानिया आर्य ने अभिनय किया है,वीडियो का फिल्मांकन अमित शर्मा ने किया है,संपादन मोहित कुमार,कोरियोग्राफी अरविन्द नेगी एवं निर्देशन प्रेम बिष्ट ने किया है।

यह भी पढ़ें: इस साल का सबसे हिट वीडियो गीत बना झुमकी,झुम-झुम की धुन पर जमकर थिरके दर्शक।

हर महीने होने वाले रीति रिवाजों ,काम-काजों का वर्णन गीतकार ने गीत में किया है,जितना सुन्दर इस गीत को लिखा एवं गाया गया है उतने ही बेहतरीन तरीके से इसका फिल्मांकन भी किया गया है,वीडियो में तानिया आर्य के अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया,पारम्परिक परिधान पहने कलाकार उत्तराखंड की झलक स्क्रीन पर बिखेरते नजर आए।ऐसे गीत उत्तराखंड की सौंदर्यता को और भी बढ़ाने का काम करते हैं,साथ ही आगंतुकों को भी यहाँ की विशेषता बतलाने का काम करते हैं।

आप भी देखिए ये वीडियो गीत। 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version