उत्तराखंड संगीत जगत में कई तेरा खातिर,छलपट्टी,मेरी जोगणी जैसे कई सुपरहिट गीत दे चुके रांगड़ा प्रोडक्शन के बैनर तले एक और गढ़वाली गीत रिलीज़ हुआ है,नए कलाकारों के उत्साह वर्धन हेतु रांगड़ा प्रोडक्शन सदैव अहम भूमिका निभाता है और उनकी प्रतिभा को मंच देने का काम करता है,इसी लिस्ट में एक और नाम नरेश मवान शामिल हुआ है जिनका पहला गीत इनके बैनर तले रिलीज़ हुआ है।
यह भी पढ़ें: धनराज शौर्य और सीमा पंगरियाल लेकर आ रहे हैं पारम्परिक लोकगीत,प्रोमो रिलीज़।
रांगड़ा प्रोडक्शन के बैनर तले ऑडियो प्रोमोशनल फॉर्मेट में नरेश मवान का पहला गीत निखंण्या मिजाज रिलीज़ हुआ है,गीत को मुकेश डोटियाल ने लिखा है एवं इसे संगीत दीवान सिंह पंवार ने दिया है,प्रमोशनल वीडियो को देवेंद्र नेगी ने फिल्माया एवं सम्पादित किया है।वीडियो में मुकेश डोटियाल गीत का आनंद लेते नजर आए।
यह भी पढ़ें: अन्नू रावत ने लगाया इस गीत में रैप का तड़का,वीडियो को पसंद कर रहे दर्शक
मुकेश डोटियाल के शब्दों को नरेश मवान ने शानदार अंदाज में गाया है,दीवान सिंह पंवार का संगीत तो किसी भी गीत को ख़ास बना देता है,निखंण्या मिजाज गीत से नरेश मवान ने अपने संगीत करियर की शानदार शुरुआत की है,श्रोता नरेश के इस गीत को खूब पसंद कर रहे हैं।गीत को लिखने के साथ ही मुकेश डोटियाल ने प्रमोशनल वीडियो में अभिनय भी किया है।
यह भी पढ़ें: गढ़वाली गीत छलपट्टी के ऑडियो फॉर्मेट के बाद अब वीडियो भी मचा रहा धूम, दर्शकों ने की सराहना।
सुनिए ये गीत।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी खबरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यब पर सब्सक्राइब करें।