उत्तराखंडी गीत और पंजाबी संगीत के मिश्रण के साथ अनिल रतूड़ी का नया गीत बिगरेली बाँद रिलीज़ हो गया है,इसे वीडियो फॉर्मेट में रिलीज़ किया गया है,वीडियो में अजय सोलंकी और आइशा सिद्दीकी मुख्य भूमिका में हैं।अनिल रतूड़ी ने गढ़वाली और अंग्रेजी शब्दों के मिश्रण से ये गीत तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें: जिंदगी वीडियो गीत में दिखी रज्जी की शानदार एक्टिंग,दर्शक हुए दीवाने।
UK Music junction के बैनर तले रिलीज़ हुआ म्यूजिक वीडियो बिगरेली बाँद उत्तराखंडी गीत और पंजाबी संगीत का मिश्रण है,गीत के बोल भले ही अनिल रतूड़ी ने गढ़वाली में लिखे हैं लेकिन इसकी धुन पंजाबी भांगड़ा की तर्ज पर रखी गई है,गीत को परिवंदर पुखराज ने संगीत दिया है।
यह भी पढ़ें: तेरा नखरा देखी वीडियो सॉन्ग तेजी से हो रहा वायरल, यूट्यूब पर बटोरे लाखों व्यूज।
बिगरेली बाँद वीडियो में अजय सोलंकी और आइशा सिद्दीक़ी मुख्य भूमिका में हैं,वीडियो की शुरुआत किसी फिल्म की कहानी सी लगती है,जो वीडियो को देखने में दर्शकों का आकर्षण बढ़ाता है,कहानी कुछ ऐसी है कि आइशा सरफिरों के जाल में फंस जाती है फिर एंट्री होती है 2 स्टार वाले अजय सोलंकी की,हालाँकि कहानी को जल्द ही दर्शकों के सामने रख लिया जाता है कि अजय ये सब मात्र आइशा को रिझाने के लिए कर रहे हैं,जिसमें उनकी पोल जल्दी ही खुल जाती है।
यह भी पढ़ें: चंद्रमुखी गढ़वाली गीत रिलीज़ होते ही वायरल,आशीष नेहा की केमिस्ट्री लाजवाब।
वीडियो का निर्देशन विजय भारती ने किया है,विजय अपने निर्देशन से उत्तराखंडी संगीत जगत को लगातार नया आयाम दे रहे हैं और दर्शकों को भी उत्तराखंडी वीडियो में कुछ अलग देखने को मिल रहा है,गीत की डिमांड को देखते हुए विजय का शूटिंग लोकेशन को चुनना वाकई उनके अनुभव को दर्शाता है,वीडियो को युवी नेगी ने फिल्माया है और इसे अमन पोखरियाल ने सम्पादित किया है।
यह भी पढ़ें: आशीष चमोली कर रहे हैं पंजाब इंडस्ट्री में डेब्यू,पोस्टर हुआ रिलीज़।
अजय सोलंकी और आइशा दोनों ही मंझे हुए कलाकार हैं,अभिनय के साथ ही दोनों ने वीडियो में पंजाबी धुन पर कमाल के डांसिंग मूव्स भी दिखलाए हैं,चलिए अनिल रतूड़ी के इस गीत से उत्तराखंडी श्रोताओं को पंजाबी गानों को नहीं ढूंढ़ना पड़ेगा और शादी पार्टियों में इस गीत पर जमकर थिरकने का अवसर मिल जाएगा।गीत को अब तक दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं व दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
हाल ही में अनिल रतूड़ी का चंद्रमुखी वीडियो गीत रिलीज़ हुआ था जो अब तक यूट्यूब पर करीबन 3 लाख व्यूज बटोर चुका है।
देखिए आप भी ये वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।