यह भी पढ़ें: मेरी रुपसा रमोती कुमाऊनी गीत बना दर्शकों की पसंद, महेश कुमार ने दिए हैं स्वर।
हिमाद्री फिल्म्स (Himadri Films) ने तेरा नखरा देखी म्यूजिक वीडियो को यूट्यूब पर जारी किया है. इस गीत को स्वर कोकिला मीना राणा और आशीष चमोली ने आवाज दी है. गीत को म्यूजिक देने के साथ ही कंपोज यमनजीत मंगोली ने किया है, मिक्सिंग मास्टरिंग धीरज पवरी द्वारा की गई है. इस गीत के लिरिक्स नवीन भट्ट ने लिखे हैं. गीत के बोल के साथ ही गायिकी भी बेहद खूबसूरत हैं.
यह भी पढे़ं: दर्शकों पर चला बंगाल चूड़ी का जादू,1 मिलियन व्यूज का आंकड़ा किया पार।
वीडियो में आशीष चमोली औऱ नेहा भंडारी की खूबसूरत जोड़ी नजर आई. दोनों कलाकारों ने अपने एक्टिंग के जलवे दिखाए हैं. दोनों के एक्सप्रेशन स्क्रीन पर उभरकर नजर आ रहे हैं. आशीष और नेहा पति-पत्नी के किरदार में दिखाई दे रहे हैं. आमतौर पर जिस तरह से पती-पत्नी के बीच मनमुटाव होता रहता है, इस तरह वीडियो में इन दोनों के बीच के मनमुटाव को दर्शाया गया है.
वहीं वीडियो में नेहा पारंपरिक आभूषण में नजर आ रही है. साथ ही नेहा ने अपनी बारिकी से गीत के मुताबिक एक्सप्रेशन दिए हैं. उन्होंने अपनी इसी कला से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है. बात करें आशीष की तो आशीष ने कई उत्तराखंडी वीडियो गीतों में अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है. इसके अलावा आशीष सिंगिंग भी करते हैं. इस गीत में भी बतौर सिंगर आशीष ने आवाज दी है. वहीं गीत ने रिलीज होने से लेकर अब तक 7 लाख व्यूज का आंकड़ा भी पार लिया है. साथ ही दर्शक लगातार इस वीडियो गीत को भरपूर प्यार दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: धनराज शौर्य का रजाखेत बजार वीडियो गीत मचा रहा धूम,ऑडियो भी रहा सुपरहिट।
वीडियो का जबरदस्त फिल्माकंन बिट्टू ममगाईं, शिवा वर्मा औऱ अभय सिंह द्वारा किया गया है. वीडियो के संपादन का कार्यभार प्रमोद गौहर ने संभाला है. वीडियो में सभी लोकेशन को बेहद खूबसूरती के साथ दिखाया गया है. कुल मिलाकार म्यूजिक वीडियो जबरदस्त है.
यह भी पढ़ें: छोरों कु दंदोल वीडियो रिलीज़ होते ही सुर्ख़ियों में,नीरज,संजोली का डांस लाजवाब।
अगर आपने अभी तक इस म्यूजिक वीडियो तेरा नखरा देखी नहीं देखा है तो जल्दी से यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यब पर सब्सक्राइब करें।