आशीष चमोली कर रहे हैं पंजाब इंडस्ट्री में डेब्यू,पोस्टर हुआ रिलीज़।

0
357
19723-2ashish-chamoli-is-making-his-debut-in-punjab-industry-poster-released

उत्तराखंड संगीत जगत में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है,कोई अपनी गायिकी से नाम कमा रहा है तो कोई अपने अभिनय के दम पर लाखों दर्शकों के दिलों में राज करता है,आशीष चमोली उत्तराखंड संगीत जगत का वो सितारा है जो अपनी गायिकी और अभिनय दोनों से ही उत्तराखंड के दर्शकों के दिलों में राज करते हैं,अब आशीष जल्द ही पंजाब इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले हैं।

19723-2ashish-chamoli-is-making-his-debut-in-punjab-industry-poster-released

 

यह भी पढ़ें: मेरी रुपसा रमोती कुमाऊनी गीत बना दर्शकों की पसंद, महेश कुमार ने दिए हैं स्वर।

पहाड़ी गीतों को मॉडर्न टच देने वालों में एक नाम आशीष चमोली का भी है,मॉडर्न पहाड़ी मैशअप से उत्तराखंड संगीत जगत में कदम रखने वाले आशीष अब तक कई सुपरहिट म्यूजिक वीडियो में अभिनय कर चुके हैं साथ ही कई सुपरहिट गीतों को भी आवाज दे चुके हैं।

यह भी पढ़ें: धनराज शौर्य का रजाखेत बजार वीडियो गीत मचा रहा धूम,ऑडियो भी रहा सुपरहिट।

सोशल मीडिया सेंसेशन आशीष चमोली अब तक 12 से अधिक सिंगल ट्रैक निकाल चुके हैं जिन्हें दर्शकों ने बेहद पसंद भी किया,इंस्टाग्राम पर 1 लाख के करीब फॉलोवर्स के साथ आशीष चमोली अन्य सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी हर अपडेट अपने प्रसंशकों के साथ साझा करते रहते हैं,हाल ही में आशीष ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्टर शेयर किया है,जो एक पंजाबी म्यूजिक वीडियो का पोस्टर है।

यह भी पढ़ें: दर्शकों पर चला बंगाल चूड़ी का जादू,1 मिलियन व्यूज का आंकड़ा किया पार।

फ़िकर ना करि टायटल के साथ रिलीज़ हुए पोस्टर से आशीष चमोली ने साफ़ जाहिर कर दिया कि अब वो उत्तराखंड इंडस्ट्री के साथ ही पंजाब इंडस्ट्री में भी अपने कदम रखने जा रहे हैं,हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले बन रहे वीडियो गीत फिकर ना करि से आशीष पंजाब इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं।सॉन्ग में आशीष चमोली की ही आवाज सुनने को मिलेगी और वीडियो को हार्दिक फिल्मस स्टूडियो से 25 जून को रिलीज़ किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: फौजी भाईयों को समर्पित यू फ़ौज का दिना सॉन्ग रिलीज,दर्शकों ने की सराहना।

फिकर ना करि वीडियो में आशीष चमोली के साथ कनिका वाधवा मुख्य भूमिका में रहेंगी,वीडियो को हार्दिक फिल्म्स स्टूडियो से रिलीज़ किया जाएगा,इसकी धुन आशीष नवल ने तैयार की है और इसे म्यूजिक धीरज पावरी ने दिया है,जस्सी सैनी ने गीत को लिखा है,वीडियो निर्माण टीम बैलेंस ने किया है,डिज़ाइन गगन भामरा और कलाकारों के ऑउटफिट डिजाइन अर्बन मेस ने दिए हैं,वीडियो को प्रोडूस जस पंवार ने किया है।

हार्दिक फिल्म्स स्टूडियो से जुड़ने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें।

देखिए फिकर ना करि का फर्स्ट लुक।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी खबरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।