मेरी रुपसा रमोती कुमाऊनी गीत बना दर्शकों की पसंद, महेश कुमार ने दिए हैं स्वर।

0
मेरी रुपसा रमोती कुमाऊनी गीत बना दर्शकों की पसंद, महेश कुमार ने दिए हैं स्वर।
Meri Rupsa Ramoti Kumaoni song

कुमाऊनी फोक गीत मेरी रुपसा रमोती (Meri Rupsa Ramoti) रिलीज होने के बाद से दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया पा रहा है. रोहित भंडारी ने थिरकाने वाला म्यूजिक दिया है. A R म्यूजिक प्रोडक्शन (A R Music Production) ने इसे यूट्यूब पर जारी किया है. 

यह भी पढे़ं: धनराज शौर्य का रजाखेत बजार वीडियो गीत मचा रहा धूम,ऑडियो भी रहा सुपरहिट।

हाल ही में ए.आर म्यूजिक प्रोडक्शन (A R Music Production) के बैनर तले नया कुमाऊनी फोक सॉन्ग मेरी रुपसा रमोती (Meri Rupsa Ramoti) रिलीज हुआ है.इसे ऑडियो फार्मेट में जारी किया गया है. इस गीत को गायक महेश कुमार ने स्वर दिए हैं. इसके रिलिक्स भी महेश कुमार ने लिखे हैं. रोहित भंडारी ने म्यूजिक दिया है. गीत को रिदम सतेंद्र सिंह और गौरव पंत द्वारा किया गया है. विक्की मिरोला ने इसे संपादित किया है.

यह भी पढ़ें: फौजी भाईयों को समर्पित यू फ़ौज का दिना सॉन्ग रिलीज,दर्शकों ने की सराहना।

बता दें कि महेश कुमार उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री के प्रति समर्पित है. पिछले कई वर्षों में उन्होंने कई सुपरहिट गीतों को आवाज दी है जिनमें घास काटेली मेरी सुवा, पिंक साड़ी औऱ कोसी गाड़ा धाना जैसे गीत हैं. दर्शक इनकी गायिकी को खूब पसंद करते हैं. महेश ने अपनी गायिकी से इंडस्ट्री में अलग छाप छोड़ी है. हांलाकि अब इनके मेरी रुपसा रमोती गीत को भी दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं.

यह भी पढे़ं: दर्शकों पर चला बंगाल चूड़ी का जादू,1 मिलियन व्यूज का आंकड़ा किया पार।

अगर आपने अभी तक मेरी रुपसा रमोती सॉन्ग नहीं सुना है तो जल्दी से यहां सुनकर आनंद लीजिए।

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version