हार्दिक फिल्मस के बैनर तले मोहन बिष्ट की आवाज में रिकॉर्ड गीत छोरों कु दंदोल का वीडियो बीते रविवार को रिलीज़ होते ही यूट्यूब पर धमाल मचाने लगा,मोहन बिष्ट की लेखनी और दीवान सिंह पंवार के संगीत ने उत्तराखंडी संगीत के चाहने वालों के लिए एक और डांसिंग ट्रैक दे दिया,गीत संगीत के साथ ही वीडियो में कलाकारों के शानदार डांसिंग मूव्स भी देखने को मिले।
यह भी पढ़ें: मेरी प्रेरणा वीडियो गीत को दर्शक कर रहे पसंद,अर्जुन,पिंकी के अभिनय ने बांधा समां।
कई सुपरहिट गीत दे चुके मोहन बिष्ट अपनी लेखनी और गायिकी से उत्तराखंड संगीत जगत में एक जाना पहचाना नाम बन चुके हैं,हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले मोहन बिष्ट का एक और शानदार गीत छोरों कु दंदोल रिलीज़ हुआ है,इसे दीवान सिंह पंवार ने थिरका देने वाला संगीत दिया है।
यह भी पढ़ें: इस साल का सबसे हिट वीडियो गीत बना झुमकी,झुम-झुम की धुन पर जमकर थिरके दर्शक।
छोरों कु दंदोल म्यूजिक वीडियो में नीरज डबराल और संजोली सिंह मुख्य भूमिका में रहे,दोनों ने अपनी एक्टिंग स्किल्स और डांस से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया,वीडियो का फिल्मांकन एवं निर्देशन अजय भारती ने किया,इसे कोरियोग्राफ सतीश आर्य ने किया है,वीडियो का संपादन गुरु(सचिन शर्मा) ने किया है,सहकलाकारों की भूमिका अमित डोरेमॉन ग्रुप ने निभाई।
यह भी पढ़ें: जब संजय भंडारी का हुआ बेड़ागर्क,तो वीडियो वायरल होने से कौन रोक सकता है।
बेहतरीन लोकेशन का समावेश और कलाकारों के डांसिंग मूव्स वीडियो को और भी आकर्षक बनाते हैं,पहाड़ों की रानी मसूरी के मनमोहक दृश्यों को फिल्मकार अजय भारती ने बखूबी अपने कैमरे से फिल्माया है,सतीश आर्य ने कलाकारों से गीत को देखते हुए शानदार डांसिग मूव्स करवाए हैं।नीरज और संजोली की जोड़ी स्क्रीन पर शानदार नजर आई,दोनों ही काफी ऊर्जा से भरे नजर आए हाल ही में ये जोड़ी चार नंबर चक्की में नजर आई थी उसके बाद छोरों कु दंदोल में एक बार फिर दोनों मुख्य भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें: रोहित चौहान के मोहिनी गीत ने 2 महीने में ही बटोरे इतने व्यूज,तोड़े सारे रिकार्ड्स।
गीत संगीत के साथ ही वीडियो भी दर्शकों का दिल जीत रहा है,नीरज और संजोली के एक्सप्रेशन और डांस की दर्शक खूब तारीफ़ कर रहे हैं,अभिनय के साथ ही नीरज ने अपनी डांसिंग स्किल्स का भी परिचय इस वीडियो से कराया है,निरंतर मेहनत से नीरज डबराल उत्तराखंड संगीत जगत में अपनी विशेष पहचान बना रहे हैं,24 घंटों में ही वीडियो 9 हजार के करीब व्यूज बटोर चुका है।
देखिए छोरों कु दंदोल वीडियो गीत:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।