नेहा छेत्री के खिलाफ विजय भारती ने दर्ज कराई F.I.R,देहरादून पुलिस करेगी मामले की जांच।

0
19528-2vijay-bharti-files-f-i-r-against-neha-chhetri-dehradun-police-will-investigate-the-matter

बीते दिनों उत्तराखंड फिल्म जगत के प्रसिद्ध निर्देशक विजय भारती को लेकर नेहा छेत्री नामक कलाकार ने गंभीर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था,अब इसकी जवाबी कार्यवाही में विजय भारती ने नेहा छेत्री के खिलाफ देहरादून में एफ.आई.आर दर्ज की है जिसमें उन्होंने अपनी सामाजिक छवि को ख़राब करने का आरोप लगाया है।  

यह भी पढ़ें: छ नंबर पुलिया के बाद संजय भंडारी का 4 नंबर चक्की भी मचा रहा धमाल,देखें आप भी।

दरअसल नेहा छेत्री ने विजय भारती सहित अजय भारती एवं सीमा भारती को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें पेमेंट को लेकर उन्होंने कई बातें कहीं और कई अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए,जिसमें उनके व्यावसायिक जीवन को लेकर भी कई बातें कही गई।

यह भी पढ़ें: नेहा छेत्री ने भारती परिवार पर लगाए गंभीर आरोप,जानें क्या है मामला।

भारती परिवार उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत में अपने योगदान के लिए जाना जाता है,अजय विजय भारती दोनों ही दो दशकों से अधिक उत्तराखंड इंडस्ट्री में कार्यरत हैं,और सीमा भारती भी एक बेहतरीन अभिनेत्री के रूप में जानी जाती हैं,विजय भारती के पिता मणि भारती आकाशवाणी का एक प्रसिद्ध नाम हैं,ऐसे परिवार का सोशल मीडिया पर नेहा छेत्री ने कई अपशब्दों का प्रयोग करते हुए वीडियो पोस्ट किया।

यह भी पढ़ें: कोका कोला गढ़वाली वर्जन हो रहा वायरल,बीट को खूब पसंद कर रहे श्रोता।

इस पूरे प्रकरण पर कई दिनों से भारती परिवार से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई थी लेकिन बीती शाम विजय भारती ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि नेहा छेत्री के द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं,इससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है और सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म पर उनके एवं उनके परिवार के बारे में ऐसे अपशब्दों का प्रयोग करना कतई उचित नहीं हैं,इसको लेकर विजय भारती ने नेहा छेत्री के खिलाफ देहरादून में एफ.आई.आर दर्ज की है।

यह भी पढ़ें : वायरल वीडियो को लेकर रूचि रावत ने मांगी माफ़ी,यूजर्स बोले माफ़ी नहीं जैसे एहसान किया।

विजय भारती ने पोस्ट में लिखा कि मैं लीगल तरीके से ही इस मामले पर अपना पक्ष स्पष्ट करना चाहता था इसलिए इससे पहले इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी,साथ ही उन्होंने कहा कि नेहा छेत्री की पेमेंट 11 मई को उनके मित्र करण थापा को कर दी गई थी,क्योंकि नेहा ने विजय भारती का फ़ोन नहीं उठाया,इसका स्क्रीन शॉट् भी उन्होंने अपनी पोस्ट में शेयर किया है।आगे इसके बारे में उन्होंने पुलिस की कार्यवाही पूरी होने पर ही कुछ और जानकारियां साझा करने की बात कही है,जिससे और भी तथ्यों का स्पष्टीकरण हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : चंद्रमुखी गढ़वाली गीत रिलीज़ होते ही वायरल,आशीष नेहा की केमिस्ट्री लाजवाब।

विजय भारती की पोस्ट के बाद उत्तराखंड फिल्म जगत से जुड़े कलाकारों ने विजय का समर्थन किया है और उनके इस मामले पर की गई कार्यवाही की सराहना की है,जिससे साफ़ तौर पर स्पष्ट है कि नेहा छेत्री द्वारा उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है,आगे इस पर क्या जानकारी मिलती है उससे आपको अवगत करा दिया जाएगा।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version