छ नंबर पुलिया के बाद संजय भंडारी का 4 नंबर चक्की भी मचा रहा धमाल,देखें आप भी।

0
779

उत्तराखंडी संगीत जगत में संजय भंडारी के गीत अपनी लिरिक्स को लेकर खूब चर्चाओं में रहते हैं,छह नंबर पुलिया के बाद अब इनका एक और गीत सुर्ख़ियों में है,गीत के बोल हैं 4 नंबर चक्की।इसे संजय भंडारी और अनिशा रांगड़ ने आवाज दी है।संजय के गीतों को सुनकर ऐसा लगता है वो देहरादून के प्रसिद्ध स्थलों के प्रमोटर हैं,6 नंबर पुलिया के बाद अब रायपुर की चक्की भी इनके गीत में शामिल हो चुकी है।  

19514-2after-the-6-number-puliya-sanjay-bhandari-another-song-4-number-chakki-making-blast-see-you-to

 

यह भी पढ़ें: नेहा छेत्री ने भारती परिवार पर लगाए गंभीर आरोप,जानें क्या है मामला।

विंग्स म्यूजिक से रिलीज़ हुए वीडियो गीत 4 नंबर चक्की में नीरज डबराल और संजोली सिंह मुख्य भूमिका में हैं,संजय भंडारी और अनिशा रंगढ की सुपरहिट जोड़ी ने इस गीत को आवाज दी है,इसे संगीत शैलेन्द्र शैलू ने दिया है,वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन देवेंद्र नेगी ने किया है,वीडियो को कोरियोग्राफ सीमा भारती व निर्देशन अजय भारती ने किया है,सतीश आर्य ने सहनिर्देशक की भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें: कोका कोला गढ़वाली वर्जन हो रहा वायरल,बीट को खूब पसंद कर रहे श्रोता।

शानदार गीत संगीत के बाद वीडियो का फिल्मांकन एवं निर्देशन बेहतरीन किया गया है,दर्शक वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं,नीरज और संजोली की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं,अभिनय के साथ ही दोनों ने कमाल के डांसिंग मूव्स भी वीडियो में दिखलाए हैं।वीडियो में कोरियोग्राफी और निर्देशन का तालमेल बहुत ही शानदार किया गया है।गीत की कहानी को दर्शक आसानी से समझ सकें इसका पूरा ख्याल रखा गया है।

यह भी पढ़ें: वायरल वीडियो को लेकर रूचि रावत ने मांगी माफ़ी,यूजर्स बोले माफ़ी नहीं जैसे एहसान किया।

नीरज और संजोली दोनों ही कई सुपरहिट गीत दे चुके हैं,लेकिन इस वीडियो में पहली बार दोनों एक साथ नजर आए,नीरज ने छंछरी छोरी,लॉकडाउन की भुक्की,मेरी बजरिया,राधा ज्वान ह्वेगे जैसे सुपरहिट गीतों में अपने अभिनय का दमखम दिखाया है तो वहीँ संजोली ने मोहनी बनकर सबको मोह रखा है।4 नंबर चक्की वीडियो में अमित डोरेमॉन ग्रुप ने सहकलाकारों की भूमिका निभाई है।

आप भी देखिए ये शानदार वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।