उत्तराखंड की एक आर्टिस्ट ने प्रसिद्ध निर्देशक विजय भारती पर गंभीर आरोप लगाए हैं,बीते दिनों नेहा छेत्री नाम की एक आर्टिस्ट ने विजय भारती सहित अजय भारती एवं सीमा भारती पर फेसबुक लाइव के जरिए गंभीर आरोप लगाए हैं,लाइव में नेहा ने कहा कि लॉकडाउन में उन्होंने संस्कृति विभाग का एक कार्यक्रम किया जिसकी उन्हें पेमेंट नहीं मिली इसी बात को लेकर उन्होंने लाइव में आकर कई बातें कही।
यह भी पढ़ें: कोका कोला गढ़वाली वर्जन हो रहा वायरल,बीट को खूब पसंद कर रहे श्रोता।
चलिए अब आपको पूरा मामला बताते हैं दरअसल बीती 28 मई को नेहा छेत्री नामक एक कलाकार ने फेसबुक लाइव के माध्यम से एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने उत्तराखंड के प्रसिद्ध निर्देशक विजय भारती सहित अजय भारती एवं सीमा भारती पर पेमेंट न देने का आरोप लगाया है।करीब 37 मिनट के लाइव वीडियो में नेहा ने कई बातें कही जिसमें भारती परिवार के बारे में कई अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए आरोप लगाए।
यह भी पढ़ें: अपने बयानों से विवादों में आईं उत्तराखंडी एक्ट्रेस रूचि रावत, यूज़र ने कहा पाकिस्तानी।
वीडियो में नेहा ने लॉकडाउन में हुए होली कार्यक्रम को लेकर उन्हें कोई पेमेंट न मिलने की बात कही,साथ ही आरोप लगाया कि प्रोग्राम के लिए बड़े प्यार से बुलाते हैं लेकिन समय से कलाकारों को पेमेंट नहीं करते हैं,जिसमें उन्होंने कहा कि मैंने अजय भारती और सीमा भारती के साथ काफी समय से काम करती आ रही हूँ ,जब होली प्रोग्राम के बाद पेमेंट की बात करने पर अजय भारती द्वारा कहा गया कि अभी विभाग से पेमेंट नहीं आई है,पेमेंट आते ही आपको दे दी जाएगी
यह भी पढ़ें: दक्ष कार्की ने छमना छोरी गीत गाकर किया अपने पापा को याद,आप भी सुनें।
लेकिन एक महीना बीतने पर भी जब पैमेंट नहीं मिली तो नेहा ने लाइव आकर कई आरोप लगा दिए,अगर आपके पास इतने पैसे नहीं है तो कलाकारों को नहीं बुलाना चाहिए,साथ ही कहा कि कलाकारों के साथ गाली-गलौच भी करते हैं।
फेसबुक लाइव आने के बाद नेहा छेत्री ने विजय भारती,अजय भारती एवं सीमा भारती के साथ हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट्स भी फेसबुक पर साझा किए,हालाँकि अभी तक नेहा के इस वीडियो पर भारती परिवार की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।देखना होगा कि भारती परिवार इस मामले पर क्या कार्यवाही करता है।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।