कोरोना महामारी ने दुनिया के जीवन चक्र को बुरी तरह से प्रभावित किया है, आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है।ये समय कठिनाइयों का जरूर है लेकिन इससे लड़कर पार किया जा सकता है,एक गीतकार अपने समाज के नजरिए और विषयों को एक गीत में पिरोता है तो वो गीत हर इंसान से जुड़ जाता है,कोरोना महामारी पर बालकृष्ण थपलियाल ने एक मार्मिक गीत गाया है।
यह भी पढ़ें: प्रियंका महर ने पेश की मिसाल,गाँव पहुंचकर जरुरतमंदों की कर रही मदद।
Covid 19 ने जिस तरह से प्रभाव डाला है उसका वर्णन गीत में किया गया है,माँ ज्वाल्पा म्यूजिक से रिलीज़ हुए गीत ‘कोरोना की दूसरी लहर’ को सुनील थपलियाल ने रचा है,गीत में वर्तमान हालातों का जिक्र सुनने को मिला कैसे हर कोई अपने परायों को खो रहा है,जिससे हर तरफ डर का माहौल है,शहरी क्षेत्रों के बाद कोरोना ने अपने पैर ग्रामीण क्षेत्रों तक पसार लिए हैं।
यह भी पढ़ें: अमित सागर का चैत्वाली का दिना रिलीज़ होते ही मचाने लगा धूम,चैत्वाली 2 भी सुपरहिट।
शहर में रह रहा एक परदेशी जो अपने घर से दूर है उसके मन की पीड़ा को गीतकार सुनील थपलियाल ने वास्तविकता दर्शाते शब्दों में पिरोया है,इतना ही शानदार इसे बालकृष्ण थपलियाल ने गाया है।गीत को श्रोताओं ने खूब पसंद भी किया है,गीत के माध्यम से कोरोना से जंग में फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं डॉक्टर्स,नर्स,पुलिस विभाग,सफाई कर्मचारियों से सलाम किया गया है जो इस मुसीबत के समय का डटकर सामना कर रहे हैं और हम सब की जान का ख्याल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:उत्तराखंड की उर्वशी रौतेला मुम्बई में अपने फाउंडेशन से लोगों की कर रही मदद।
गीत को बालकृष्ण थपलियाल ने गाया है इसे संगीत छाया स्टूडियो ने दिया है,इसे रिकॉर्ड हीरोज मेहन्ता ने किया है,गीत के निर्माता सरोज रावत,सहनिर्माता सैंडी थपलियाल,स्टुडियो रिकॉर्डिंग फिल्मांकन एवं संपादन ए.आर.क्रिएशन द्वारा किया गया है,माँ ज्वाल्पा म्यूजिक के प्रोडक्शन हेड एवं कोरोना की दूसरी लहर गीत के गायक बालकृष्ण थपलियाल ने मंगलेश डंगवाल एवं संजय शर्मा दरमोडा का विशेष आभार जताया है,एवं सभी टीम के सदस्यों का आभार व्यक्त किया है,संरक्षक सुभाष गुसाईं,म्यूजिक कोर्डिनेटर दलीप रावत,मार्केटिंग मैनेजर प्राची बेंजवाल,प्रोडक्शन मैनेजर करन नेगी,प्रबंधक पिंकी नैथानी,मीडिया इंचार्ज प्रदीप थपलियाल विशेष सहयोग मदन मोहन थपलियाल,बिजेंद्र मोहन पंत,भागवत मनराल,अंकित थपलियाल,कुलदीप भट्ट,स्वाति राठी,देवा नेगी,राज नेगी का गीत निर्माण एवं प्रचार प्रसार में अहम योगदान रहा है।
यह भी पढ़ें: Raghav Juyal ने लोगों से की मदद की अपील,कहा-मैं आपकी कंपनी का फ्री में एड करूंगा।
गीत को दर्शाकों ने खूब पसंद किया है और वर्तमान हालातों का जिक्र गीत के माध्यम से सुनकर आम जन मानस में जागरूकता का संचार होगा ऐसा ही इस गीत के माध्यम से प्रयास किया गया है। लीजिए आप भी सुनिए बालकृष्ण थपलियाल की आवाज में ‘कोरोना की दूसरी लहर ‘गढ़वाली गीत।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।