उत्तराखंड संगीत जगत में 3 साल पहले एक गीत ने हलचल मचा दी थी इस गीत ने उत्तराखंड के संगीत को देश दुनिया में नई पहचान देने का काम किया,जी हाँ वो गीत है अमित सागर का चैता की चैत्वाली।यूट्यूब पर 31 मिलियन व्यूज बटोर चुका चैत्वाली उत्तराखंड के सबसे अधिक लोकप्रिय गीतों में शरीक है।
यह भी पढ़ें: Raghav Juyal ने लोगों से की मदद की अपील,कहा-मैं आपकी कंपनी का फ्री में एड करूंगा।
अब चैत्वाली गीत को पसंद करने वालों के लिए अच्छी खबर है,अमित सागर इस गीत का दूसरा भाग बनाने जा रहे हैं। इसका पोस्टर भी रिलीज़ किया जा चुका है।नए नाम नए अंदाज में चैत्वाली को सुनना वाकई दर्शकों के लिए नया अनुभव होगा।चैत्वाली एक आंछरी (परी )जागर है जो पुराने समय में चैत के महीने में गाया जाता था,लोकसंगीत में आधुनिकता आने के साथ ही अमित सागर ने इस जागर को नया रंग रूप दिया और इसे विश्व भर में एक नई पहचान दिलाई।
यह भी पढ़ें: किशन महिपाल का ‘बंगाल चूड़ी’ यूट्यूब पर 1लाख पार,दर्शकों ने कहा जबरदस्त सॉन्ग।
चैता की चैत्वाली को अमित सागर से पहले सर्वप्रथम स्वर्गीय चंद्र सिंह राही ने गाया था,इसके बाद लोकगायक अनिल बिष्ट ने भी इस गीत को चैता की चैत्वाली(फ्योंली रौंतेली) नाम से गाया था,लेकिन सर्वाधिक प्रसिद्धि अमित सागर के चैत्वाली ने ही पाई। उत्तराखंड की लोककथाओं के अनुसार चैट के महीनों में खिले फूलों को देखकर आंछरी(परियां)नृत्य करने लगती हैं, इसीलिए इन गीतों को आंछरी जागर कहा जाता है,1960-70 के दशक में आकाशवाणी नजीबाबाद केंद्र के निदेशक स्व केशव अनुरागी एवं लोकगायक चंद्र सिंह राही ने चैत्वाली गीतों से प्रेरित होकर आंछरी जागर नामक गीत गाया था जो उस समय काफी लोकप्रिय रहा।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की मदद को राघव जुयाल ने बढ़ाए हाथ,जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे आवश्यक सामग्री।
अमित सागर के संगीत करियर में चैत्वाली गीत ने अहम् भूमिका निभाई,और उनकी प्रतिभा को हर किसी ने खूब सराहा,कई वाद्य यंत्रों का वादन करने में महारत हासिल कर चुके अमित सागर कई गीतों को अपने संगीत से भी सजा चुके हैं और गढ़वाली गजल जैसे नए प्रयोग उत्तराखंड संगीत में कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: संजय भंडारी का नया गीत खूब मचा रहा धमाल,अजय रूपा की खूब जमी जोड़ी।
अमित सागर पिछले कई समय से चैत्वाली के दूसरे भाग का निर्माण करने में जुटे हुए थे और आखिरकार बीते 15 मई को अमित सागर ने अपने ऑफिसियल पेज से इसका पोस्टर जारी कर ही दिया,आपको बता दें कि चैत्वाली का दिना(चैत्वाली 2) 21 मई को अमित सागर के चैनल से रिलीज़ हो जाएगा।गीत रचना एवं स्वर अमित सागर के ही हैं जबकि इस बार ईशान डोभाल ने संगीत से सजाया है।पहले भाग में गुंजन डंगवाल का संगीत सुनने को मिला था इस बार ईशान डोभाल ने इसे संगीत दिया है।इसे वीडियो फॉर्मेट में रिलीज़ किया जाएगा,एवं इसमें शशांक जमलोकी,नताशा शाह,वर्षा रावत,आयुषी रमोला नजर आएँगी।वीडियो निर्देशन सोहन चौहान का देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें: कुमाउनी डीजे गीत मधुली हुआ रिलीज़,रमेश मोहन पांडे ने दी है आवाज।
देखना दिलचस्प होगा अमित सागर इस बार क्या कुछ नया लेकर आते हैं,फ़िलहाल आप और हम चैत्वाली का आनंद लेते हैं।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी खबरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।