उत्तराखंड की मदद को राघव जुयाल ने बढ़ाए हाथ,जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे आवश्यक सामग्री।

0
921
19339-2-raghav-juyal-extended-his-help-to-uttarakhand-providing-necessary-materials-to-the-needy

कोरोना महामारी अपने चरम पर है,और इसने अपने पैर शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक पसार लिए हैं,हर तरफ बस भय का माहौल है,लेकिन इसी बीच कुछ ऐसे लोग भी हैं जो समाज के लिए अपना हर संभव प्रयास कर रहे हैं।उत्तराखंड के युवा डांसर एवं टीवी इंडस्ट्री में जाना पहचाना नाम राघव जुयाल भी अब इस संकट से जनता को बाहर निकालने में लगे हुए हैं।

19339-2-raghav-juyal-extended-his-help-to-uttarakhand-providing-necessary-materials-to-the-needy

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड संगीत जगत से बुरी खबर युवा गायक मुकेश कैंतुरा का एम्स में निधन।

दो दिन पहले राघव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से IGTV वीडियो के माध्यम से उत्तराखंड के वर्तमान हालातों को लेकर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने कोरोना काल में सभी सामाजिक संस्थाओं से उत्तराखंड की मदद करने की गुहार लगाई थी जिसके बाद कई सामाजिक संसथान आगे आकर राघव की मदद करने में जुट गए।

यह भी पढ़ें: Radhe का नया सॉन्ग Zoom Zoom रिलीज, यूलिया वंतूर ने दी है आवाज।

राघव का कहना है कि वो अपने संसाधनों से हर संभव प्रयास कर रहे हैं लेकिन उतना नहीं कर पा रहे कि हर उस व्यक्ति तक पहुँच सकें जिसको मदद की जरुरत इस समय है,राघव की अपील के बाद खालसा ऐड इण्डिया ने ऑक्सीज़न  कन्सेंट्रेटर्स की एक खेप देहरादून भेजी और इस बुरे दौर में उत्तराखंड को कोरोना से लड़ने में पूरा समर्थन दिया है।इसके  अलावा भी कई सामाजिक संस्थान राघव जुयाल की अपील के बाद उनका साथ देने के लिए आगे आए जिसमें खुशियाँ फाउंडेशन ने राघव के साथ मिलकर जरुरतमंदों की मदद करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra दिखी देवी ‘मां काली’ की प्रिंट वाली जैकेट में,फैंस ने कहा-काली की भक्त।

राघव जुयाल अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का भली भांति निर्वहन कर रहे हैं और कई युवाओं को इस काम के लिए प्रेरित करने का काम कर रहे हैं,आपको ज्ञात होगा कि अभिनेता सोनू सूद पिछले वर्ष से लगातार जरूररत मंदों की मदद करने में जुटे हुए हैं और गरीबों के मसीहा बन चुके हैं।

देखिए इस वीडियो में राघव जुयाल की उत्तराखंड की मदद के लिए अपील।

https://www.facebook.com/uttarakhandpolice/posts/3880719872014200

राघव जुयाल ने उत्तराखंड पुलिस के जवानों एवं उनके परिजनों की सहायतार्थ 03 ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर्स सौंपे हैं,राघव का उत्तराखंड पुलिस ने आभार भी जताया,साथ ही राघव उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे मिशन हौसला अभियान में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।