यह भी पढे़ं: Sunny Leone का पति डेनियल के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,देखें.
सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और दिशा पाटनी (Disha Patani) स्टारर फिल्म राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. लेकिन फिल्म के गाने एक के बाद एक रिलीज हो रहे हैं. हाल ही में राधे फिल्म का नया सॉन्ग जूम-जूम (Zoom Zoom) भी रिलीज हो गया है. सलमान खान ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. एक्टर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ये जूम-जूम करने का टाइम नहीं है इसलिए घर पर रहकर देखो और सुनो जूम-जूम. प्लीज सुरक्षित रहो.
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस Urvashi Rautela ने गुरू रंधावा के साथ वीडियो किया शेयर,जैकलीन ने किया कमेंट।
बता दें कि जूम-जूम सॉन्ग को कुनाल वर्मा (Kunal Verma) ने लिखा है. एश किंग व यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) ने आवाज दी है. साजिद-वाजिद (Sajid-Wajid) ने म्यूजिक दिया है. इस गीत को रिलीज होने के बाद से अब तक यूट्यूब पर 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जूम-जूम सॉन्ग को जी-म्यूजिक कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने की शुरूआत सलमान खान की शानदार एंट्री के साथ होती है. दिशा पाटनी फिनिश लाइन फ्लैग लहराती नजर आती है. गाने में सलमान खान के साथ दिशा ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही है. फैंस ने इस सॉन्ग को खूब पसंद किया है. साथ ही दोनों की खूबसूरत कैमिस्ट्री को भी पसंद किया है.
यह भी पढ़ें: Rakhi Sawant को नहीं हो सकता कोरोना, सामने आई बड़ी वजह।
जानकारी के मुताबिक सिनेमाघरों के अलावा मेकर्स ने फिल्म की ZEE5 पर भी रिलीज करने का फैसला किया है. इसलिए दर्शक इसे दोनों जगह देख पाएंगे. इससे पहले सलमान खान ने अपनी फिल्म राधे के सीटी मार (Seeti Maar) और दिल दे दिया (Dil De Diya) जैसे गाने रिलीज कर चुके हैं. फिल्म का टाइटल ट्रैक भी हाल ही में रिलीज कर दिया गया है.
Zoom Zoom सॉन्ग यहां सुनें।
यह भी पढ़ें: साउथ एक्ट्रेस Pia Bajpiee के भाई का निधन,वेंटीलेटर बेड की कर रही थी मांग।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।