युवा गायक संजय भंडारी के गीत उत्तराखंड में खूब धमाल मचाते हैं,इनके गीतों पर श्रोता जमकर थिरकते हैं,गायन के साथ ही संजय की लेखनी के भी दर्शक दीवाने हैं,ठेठ पहाड़ी शब्दों का मिश्रण और थिरकाने वाला संगीत इनके गीतों की विशेषता है। हुलिया 6 नंबर पुलिया,गजरा जैसे कई सुपरहिट गीत दे चुके संजय का हाल ही में नया गीत यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ है जो यूट्यूब सहित सभी सोशल प्लेटफार्म पर खूब धमाल मचा रहा है।
यह भी पढ़ें: कुमाउनी डीजे गीत मधुली हुआ रिलीज़,रमेश मोहन पांडे ने दी है आवाज।
संजय भंडारी रचित गीत लाडी चंद्रा गीत को संजय के साथ अनिशा रांगड़ ने आवाज दी है,गीत को V.CASH ने संगीत से सजाया है,रिदम सुभाष पांडे ने दिया है,मिक्स मास्टरिंग का कार्य A Virus ने किया है,वीडियो में मुख्य भूमिका में अजय सोलंकी और रूपा गुसाईं नजर आई ,वीडियो का निर्देशन संजू सिलोड़ी ने किया है,फिल्मांकन एवं संपादन का कार्य देवेंद्र नेगी ने किया है।सहकलाकारों की भूमिका में नीरज,मैंडी,जैशमिन,सरु राजपूत रही।
यह भी पढ़ें: रोहित के माया का गीत ने जीता दर्शकों का दिल,पसंद आई कहानी। देखें आप भी
लाडी चंद्रा वीडियो का फिल्मांकन संजय भंडारी के गृह क्षेत्र खासपट्टी नाग चौंध,चन्द्रबदनी,नैखरी एवं जामनीखाल खाल टिहरी गढ़वाल में किया गया है,बेहतरीन लोकेशन के साथ ही वीडियो भी स्क्रीन पर शानदार नजर आ रहा है।अजय और रूपा की जोड़ी स्क्रीन पर शानदार नजर आ रही है,दोनों ही कलाकारों ने शानदार डांसिंग मूव्स भी दिखलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी,संजू सिलोड़ी के निर्देशन ने गाँव के माहौल को बेहतरीन तरीके से स्क्रीन पर उकेरा है।
यह भी पढ़ें: ‘जय धारी की माँ’ गढ़वाली भजन को यूट्यूब पर मिले 1 मिलियन व्यूज।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत से जुड़े सभी कलाकार इस बुरे दौर में भी दर्शकों के मनोरंजन में कोई कमी नहीं खलने दे रहे हैं,इसका जिक्र कमेंट बॉक्स में भी कई दर्शक कर चुके हैं और कलाकारों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं।संजय भंडारी और अनिशा रांगड़ युवाओं की पसंदीदा जोड़ी है,ये जोड़ी सुपरहिट गीत देने के लिए जानी जाती है ,कुछ ही दिनों में ‘सुण जा लाडी चंद्रा छोरा पिछने पड्यां पन्द्रा’श्रोताओं की जुबान पर चढ़ने में सफल रहा।
लीजिए आप भी आनंद लीजिए लाडी चंद्रा वीडियो का।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।