कुमाउनी गायक रमेश मोहन पांडे के गीतों की धूम कुमाऊं से लेकर गढ़वाल में खूब सुनाई देती है,दुनिया बड़ी जुल्मी,भानुली जैसे कई सुपरहिट गीत दे चुके पांडे जी का नया गीत मधुली यूट्यूब पर रिलीज़ हो चुका है।
यह भी पढ़ें: रोहित के माया का गीत ने जीता दर्शकों का दिल,पसंद आई कहानी। देखें आप भी
माँ ज्वाल्पा म्यूजिक के बैनर तले रमेश मोहन पण्डे का नया डीजे गीत मधुली रिलीज़ हुआ है,गीत को श्रोता खूब पसंद कर रहे हैं,गीत की रचना एवं स्वर रमेश मोहन पांडे ने ही दिए हैं,इसे संगीत से छाया स्टूडियो ने सजाया है। गीत को वीडियो फॉर्मेट में रिलीज़ किया गया है,वीडियो में पिंकी नैथानी,नंदिनी पटवाल एवं ममता बिष्ट मधुली गीत की डीजे बीट पर जमकर थिरकती नजर आई।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में चल रहा धमाकेदार कुमाउनी वीडियो प्यार को चर्चा। पढ़ें रिपोर्ट।
मधुली वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन ए आर क्रिएशन ने किया है,वीडियो निर्देशन का कार्य माँ ज्वाल्पा म्यूजिक की टीम द्वारा किया गया है। वीडियो को कुमाउनी टच देने का भरपूर प्रयास किया गया है,कलाकार कुमाउनी परिधान पिछोड़ी,गुलबंध पहने नजर आई।
यह भी पढ़ें: एक्टर राहुल वोहरा का कोरोना से निधन,आखिरी समय में लिखा पोस्ट-‘मुझे अच्छा इलाज मिल जाता तो मैं…
यह भी पढ़ें: लोकभाषा के संरक्षण में सराहनीय कदम ,मनमोहन गौनियाल ने रची माँगलिक शैली में सरस्वती वंदना।
रमेश सिंह पांडे कुमाऊं के प्रसिद्ध गायक हैं एवं इनके कई गीत यूट्यूब पर खूब धमाल मचाते हैं,मधुली गीत एक पति का अपने पत्नी के प्रति प्रेम भाव दर्शाता है,इसे और भी आकर्षक बनाने के लिए डीजे बीट का बखूबी उपयोग किया गया है। गीत की निर्मात्री सरोज रावत हैं,एवं इसके सहनिर्माता सैंडी थपलियाल हैं।इसे हिराज मेहंता ने रिकॉर्ड किया है। माँ ज्वाल्पा म्यूजिक के प्रोडक्शन हैड बालकृष्ण थपलियाल हैं,म्युजिक कार्डिनेटर दलीप रावत, मार्केटिंग मेनेजर प्राची बेजंवाल, प्रोडक्शन मैनेजर करन नेगी,प्रबन्धक पिंकी नैथानी,मीडिया प्रभारी प्रदीप थपलियाल,मधुली वीडियो को SGS प्रोडक्शन ने कोरियोग्राफ किया है।माँ ज्वाल्पा म्यूजिक के प्रोडक्शन हैड बालकृष्ण थपलियाल ने बताया कि मधुली गीत निर्माण में आचार्य मदन मोहन थपलियाल ,बिजेंद्र मोहन पंत ,भगवत मनराल,राहुल गुसाईं,अंकित थपलियाल,एवं कुलदीप भट्ट का विशेष सहयोग रहा है।
आप भी आनंद लीजिए रमेश मोहन पांडे की आवाज में मधुली गीत का।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।