लॉकडाउन में चल रहा धमाकेदार कुमाउनी वीडियो प्यार को चर्चा। पढ़ें रिपोर्ट। 

0

कोरोना महामारी के बीच देश एक बार फिर लॉकडाउन की स्थति में है और हर कोई सहमा हुआ है।लेकिन इस डरावने माहौल के तनाव को सकारात्मक रूप से ही दूर किया जा सकता है,इस दौरान अपनी पसंद का संगीत या कोई अन्य रचनात्मक कार्य किए जाएँ तो इससे उबरा जा सकता है,संगीत सदा ही तनाव की स्थति से उबरने का बेहतर माध्यम माना जाता है,ऐसा ही एक कुमाऊंनी वीडियो प्यार को चर्चा इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

19237-2explosion-kumauni-video-pyar-ko-charcha-running-in-lockdown-read-report

यह भी पढ़ें:  लोकभाषा के संरक्षण में सराहनीय कदम ,मनमोहन गौनियाल ने रची माँगलिक शैली में सरस्वती वंदना।A.R म्यूजिक प्रोडक्शन हॉउस से रिलीज़ हुआ कुमाउँनी वीडियो गीत ‘प्यार को चर्चा’ यूट्यूब सहित तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है,गीत को रोहित भंडारी एवं स्वरकोकिला मीना राणा ने आवाज दी है,इसमें रोहित ने ही संगीत भी दिया है,गीत के बोल रघुवीर राजन ने लिखे हैं।वीडियो में नील शाह एवं श्रिस्टी भरद्वाज मुख्य भूमिका में रहे,वीडियो का निर्देशन एवं कोरियोग्राफी सैंडी गुसाईं ने की है,छायांकन एवं संपादन का कार्य सत्यम प्रसाद ने किया है।वीडियो में सहकलाकारों की भूमिका अमित डोरेमॉन ग्रुप ने निभाई है।

यह भी पढ़ें: ‘जय धारी की माँ’ गढ़वाली भजन को यूट्यूब पर मिले 1 मिलियन व्यूज।

शानदार गीत रचना से लेकर दोनों ही गायकों ने गीत में सुर भी उतने ही शानदार छेड़े हैं,रोहित भंडारी ने गायन के साथ ही गीत में मधुर एवं ऊर्जा से भरपूर संगीत भी दिया है,रोहित वैसे तो प्रेम पर आधारित गीतों के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस बार रोहित आपके लिए थिरकाने वाला गीत लेकर आए हैं।

यह भी पढ़ें: कमल धनाई के नए गीत ने मचाया धमाल,जमकर हो रहा वायरल।

प्यार को चर्चा कुमाउँनी वीडियो में नील और श्रिस्टी की जोड़ी शानदार नजर आ रही है,गीत की डिमांड को देखते हुए दोनों ही कलाकारों ने शानदार डांस मूव्स भी दिखलाए,सहकलाकरों ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका वीडियो में निभाई,निर्देशन एवं नृत्य निर्देशन का कार्य सैंडी ने बेहतरीन अंदाज में निभाया और कलाकारों को जबरदस्त डांस स्टेप्स करवाए,कलाकारों ने भी अपने निर्देशक की बात को बखूबी समझा जिसका नतीजा स्क्रीन पर साफ़ देखने को मिल रहा है।सत्यम ने कैमरे एंगल से बेहतरीन शॉट्स दिखाने के बाद संपादन का कार्य भी बखूबी निभाया।

यह भी पढ़ें: प्रकृति और प्रेम को एक फ्रेम में दर्शाता है नेगी दा का ये गीत,देखें आप भी।

लीजिए आप भी आनंद लीजिए “प्यार को चर्चा” वीडियो का।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version