‘जय धारी की माँ’ गढ़वाली भजन को यूट्यूब पर मिले 1 मिलियन व्यूज।

0

उत्तराखंड के चार धामों की रक्षक देवी धारी देवी की कृपा असीम है,माँ धारी सबके दुःखों का हरण करती हैं,धारी देवी की स्तुति का एक ऐसा गढ़वाली भजन ‘जय धारी की माँ’जिसने यूट्यूब पर 1 मिलियन व्यूज का आँकड़ा पार किया है,इसकी रचना एवं स्वर पिंकी जोशी ने दिए हैं,भजन को माँ ज्वाल्पा म्यूजिक के बैनर तले रिलीज़ किया गया है। 

19160-2jai-dhari-ki-maa-garhwali-bhajan-got-1-million-views-on-youtube

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड संगीत की ये जोड़ी आज भी सुपरहिट,रिलीज़ हुआ नया गीत।

माँ ज्वाल्पा म्यूजिक के बैनर तले रिलीज़ हुए गढ़वाली भजन ‘जय धारी की माँ’ को यूट्यूब पर अब तक 1 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं ,गीत की रचियता एवं गायिका पिंकी जोशी हैं,इसे संगीत से जयराज म्यूजिक ने सजाया है,गीत का संपादन आशू राणा ने किया है।

यह भी पढ़ें: कमल धनाई के नए गीत ने मचाया धमाल,जमकर हो रहा वायरल।

श्रीनगर गढ़वाल की रहने वाली पिंकी जोशी इससे पहले भी प्यारी बेटी जैसा मधुर गीत गा चुकी हैं और इनकी कलम से कई बेहतरीन रचनाएं निकली हैं,जय धारी की माँ बहुत ही सुन्दर भजन है जिसे पिंकी जोशी ने बहुत ही सुन्दर शब्दों में पिरोया है।

यह भी पढ़ें: प्रकृति और प्रेम को एक फ्रेम में दर्शाता है नेगी दा का ये गीत,देखें आप भी।

माँ ज्वाल्पा म्यूजिक के प्रोडक्शन हेड बाल कृष्ण थपलियाल अपने चैनल के माध्यम से लगातार उत्तराखंड की संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं,जय धारी की माँ गढ़वाली भजन से पिंकी जोशी ने अपने संगीत के सफर की शुरुआत की थी और ये सफर अब लाखों दर्शकों की आवाज बन चुका है।माँ धारी देवी का सुन्दर भजन पिंकी जोशी की आवाज में घर घर में खूब सुना जाता है जिसका परिणाम ये है कि अब यूट्यूब पर ये भजन मिलियन व्यूज पा चुका है।

यह भी पढ़ें: ड्राईवर बणिगे गढ़वाली गीत ने मचाया धमाल,यूट्यूब पर बटोरे 1 लाख व्यूज।

एक गीत के निर्माण में कई लोग अहम भूमिका निभाते हैं,जय धारी की माँ गढ़वाली भजन को संजीव दादा ने रिकॉर्ड किया,संगीत जयराज म्यूजिक ने दिया है,कैमरा रिंकू सिंह एवं संपादन आशू राणा ने किया है,गीत के निर्माता संदीप थपलियाल (सैंडी) हैं एवं इसके सह निर्माता सरोज रावत हैं,माँ ज्वाल्पा म्यूजिक की पूरी टीम जिसमें संरक्षक सुभाष गुसाईं,मैनेजमेंट दीपक पंवार,रिंकू नेगी,प्रोडक्शन मैनजेर करन नेगी,मीडिया प्रभारी अंकिता भट्ट,माँ ज्वाल्पा म्यूजिक के प्रोडक्शन हेड बालकृष्ण थपलियाल,प्रोडक्शन मैनेजर मोहन बिष्ट माही,मार्केटिंग मैनेजर वर्षा नेगी,रश्मि सोलंकी,काजल रावत,मीनू नौटियाल चमोली,बालकृष्ण थपलियाल ने बताया की भजन निर्माण में सुशील जोशी,कविता जोशी,आशा उनियाल जोशी,पूजा जोशी,अनीता जोशी,मदन मोहन थपलियाल,आँचल भट्ट,उदय ममगाईं,राठी राजेंद्र नेगी,अंकित थपलियाल,विजेंद्र उनियाल,सुनीता उनियाल का विशेष सहयोग रहा है,साथ ही उत्तराखंड पर्वतीय कला मंच का विशेष आभार जताया है।

जय धारी की माँ आप भी सुनिए पिंकी जोशी की मधुर आवाज में ये गढ़वाली भजन।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version