उत्तराखंड संगीत जगत की सुपरहिट जोड़ी युवा दिलों की धड़कन के नाम से पहचाने जाने वाले गजेंद्र राणा और स्वरकोकिला मीना राणा का नया गीत सरु मेरी भली बाँद यूट्यूब पर रिलीज़ होते ही खूब धमाल मचाने लगा।गीत को दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
यह भी पढ़ें: कमल धनाई के नए गीत ने मचाया धमाल,जमकर हो रहा वायरल।
विरेन्द्र डंगवाल द्वारा रचित गीत सरु मेरी भली बाँद को गजेंद्र राणा एवं मीना राणा ने आवाज दी है,गीत को वी केश ने बेहतरीन संगीत दिया है,गीत का तालबद्ध सुभाष पांडे ने किया है एवं इसे सम्पादित विक्की मिरोला ने किया है।गीत रिलीज़ होते ही दर्शकों में ख़ासा उत्साह देखने को मिल रहा है और दर्शक ये देखकर काफी खुश हैं कि उत्तराखंड संगीत अपने पुराने अंदाज में लौट रहा है।
यह भी पढ़ें: प्रकृति और प्रेम को एक फ्रेम में दर्शाता है नेगी दा का ये गीत,देखें आप भी।
सरु मेरी भली बाँद को पूरब फिल्मस के माध्यम से ऑडियो फॉर्मेट में रिलीज़ किया गया है,गीत को कुछ ही समय में 2.5 हजार के करीब दर्शक देख चुके हैं,और इसे खूब पसंद कर रहे हैं,गीत के शानदार बोल विरेन्द्र डंगवाल ने लिखे हैं।इतना ही शानदार दोनों गायकों ने इसे गाया भी है।
यह भी पढ़ें: ड्राईवर बणिगे गढ़वाली गीत ने मचाया धमाल,यूट्यूब पर बटोरे 1 लाख व्यूज।
गजेंद्र राणा अपने चिर परिचित अंदाज में ये नया गीत लेकर आए हैं,जिसके दर्शक दशकों से दीवाने हैं,स्वरकोकिला लगातार अपनी नई नई प्रस्तुतियों से उत्तराखंड संगीत में अपना कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं,और अपने गीतों के रिकॉर्ड में बढ़ोत्तरी कर रही हैं।इस जोड़ी ने उत्तराखंड संगीत जगत को कई बेहतरीन गीत दिए हैं जो आज भी दर्शकों के बीच उतने ही लोकप्रिय हैं।
यह भी पढ़ें: हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले रिलीज़ हुआ तेरा सौं वीडियो गीत,दर्शकों को पसंद आई लव स्टोरी।
आप भी सुनिए गजेंद्र राणा और मीना राणा की मधुर आवाज में ये गीत।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।