राज टाइगर अपने गीतों से उत्तराखंड संगीर जगत में खूब धमाल मचाते हैं,राज के पास सुपरहिट गीतों का एक पिटारा है जो हर गीत के बाद बढ़ता ही जा रहा है,हाल ही में रिलीज़ हुए इनके गीत ड्राईवर बणिगे ने भी यूट्यूब सहित अन्य सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब धमाल मचाया और यूट्यूब पर 1 महीने में ही 1 लाख से अधिक व्यूज बटोर लिए।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के मशहूर संगीतकार संजय राणा का निधन,कोरोना के थे लक्षण।
P R Films Production से रिलीज़ हुए ड्राईवर बणिगे वीडियो गीत को यूट्यूब पर 1 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं वहीँ इस वीडियो को 3.5 दर्शकों ने लाइक किया है,अपने गीतों से हर वर्ग के श्रोताओं को राज टाइगर झूमने पर मजबूर कर देते हैं,इस बार कांसेप्ट थोड़ा अलग है जो दर्शकों को थिरका भी रहा है और एक कहानी के जरिए भी ड्राईवर भाइयों के मुश्किल जीवन में राहत दे रहा है।ड्राईवरी एक बहुत ही मेहनत एवं लगन वाला पेशा है जिसे कोई शौक में ही अपनाता है तो किसी की मजबूरी बन जाती है तो कोई प्यार में ही ड्राईवर बन जाता है।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में बंगाल चूड़ी वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल।
गीत रचना एवं गायन के साथ राज टाइगर ने ड्राईवर बणिगे वीडियो में अपने निर्देशन से भी दर्शकों का दिल जीता है,गीत को वी.केश ने संगीत दिया है,एवं स्टारकास्ट में उत्तराखंड संगीत जगत की चर्चित जोड़ी आकाश नेगी और नताशा शाह नजर आई।दोनों के अभिनय ने गीत को चार चाँद लगा दिए।इस जोड़ी ने अब तक कई सुपरहिट एल्बम दिए हैं जो दर्शकों की पहली पसंद बन चुके हैं। वीडियो का फिल्मांकन राजेश आर्यन ने किया है एवं संपादन का कार्य अमन पोखरियाल ने किया है।
यह भी पढ़ें : हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले रिलीज़ हुआ तेरा सौं वीडियो गीत,दर्शकों को पसंद आई लव स्टोरी।
वीडियो में आकाश नेगी ने ड्राईवर के किरदार को बखूबी निभाया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा,तो वहीँ नताशा ने भी खूब जलवे बिखेरे,वीडियो का अंत बहुत ही रोचक बनाया गया है जिसका श्रेय निर्देशक राज टाइगर को जाता है और आम दिखने वाले वीडियो को फ़िल्मी दृश्य देकर टाइगर ने अपनी रचनात्मकता का परिचय दर्शकों को करवाया।वीडियो में राज अपने गीत का भरपूर आनंद लेते नजर आए।
आप भी जरूर देखें ड्राईवर बणिगे:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।