Neha Kakkar,सोनू औऱ टोनी कक्कड़ का गाना गाते हुए पुराना वीडियो हो रहा वायरल।

0
1400
Neha Kakkar,सोनू औऱ टोनी कक्कड़ का गाना गाते हुए पुराना वीडियो हो रहा वायरल।

बॉलीवुड के फेमस सिंगर सोनू कक्कड़ (Neha Kakkar),नेहा कक्कड़ (Tony Kakkar) औऱ टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) तीन भाई-बहनों का गाना गाते हुए पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अगर आपने नहीं देखा है तो देखें.

यह भी पढ़ें: राखी सावंत ने अपनी शादी को लेकर चर्चा में, कैंसर से जूझ रही मां की खाई कसम।

मुंबई: बॉलीवुड सिंगर नेहा,सोनू औऱ टोनी कक्कड़ तीनों भाई-बहन इन दिनों काफी फेमस हैं. लेकिन एक समय ऐसा था जब तीनों भाई-बहन जगराते में भजन गाते थे. नेहा का एक पुराना वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. सिंगर बनने से पहले नेहा माता के जगराते में गाया करती थी. अब इनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

यह भी पढे़ं: बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार श्रवण कुमार राठौड़ का कोरोना से निधन।

वीडियो में दोनों बहनें जगराते में गाते हुए नजर आ रहे हैं. औऱ बहनों के पीछे टोनी कक्कड़ माइक पर गाना गा रहे हैं. इस वीडियो में सोनू औऱ नेहा ऐसा वर दो कांगड़े वाली गी रही है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.और फैंस दोनों की इस कहानी को खूब सराह रहे हैं.

यह भी पढ़ें: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने किया ‘स्वैगी चूड़ियां’ सॉन्ग से सिंगिंग में डेब्यू, एक्टर आए नए अवतार में नजर।

आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) महज 4 साल की थी. जब उन्होंने अपने भाई टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) और बहन सोनू (Sonu Kakkar) के साथ गाना शुरू किया था. शुरुआत में घर की आर्थिक स्थिति को संभालने के लिए परिवार जगराते में गाया करता था. नेहा ने इंडियन आइडल 2 में भी हिस्सा लिया था, लेकिन नेहा ये शो जीत नहीं पाई थी. हालांकि उन्हें बॉलीवुड में बतौर सिंगर एंट्री जरूर मिल गई. औऱ आज भी वो बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने गीतों से धूम मचाती हैं.

यह भी पढे़ं: इंस्टा रील पर भी मचा रहा गढ़वाली गीत गजरा धमाल,विदेशी भी बना रहे रील्स।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।