नेगी दा के नए गीत का टीज़र रिलीज़ होते ही, दर्शक बोले लौट आए पुराने दिन।

0

गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी लगातार अपने प्रशंसकों को नए नए गीतों की सौगात दे रहे हैं,बीती शाम नेगी दा ने अपने ऑफिसियल चैनल से नए गीत का टीज़र रिलीज़ किया,जिसके बाद दर्शकों में इस गीत को लेकर ख़ासा उत्साह देखने को मिल रहा है। 

19086-2as-soon-as-the-teaser-of-negi-das-new-song-was-released-the-faces-of-the-audience-blossomed-saying-that-the-old-days-have-returned

 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बंगाल चूड़ी वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल।

यखी बासा रैजौंला गीत का टीज़र नरेंद्र सिंह नेगी ऑफिसियल चैनल से रिलीज़ होते ही उत्तराखंड के दर्शकों में ख़ुशी की लहर दौड़ने लगी और दशकों से जिस आवाज को सुनते आ रहे हैं अब उसी मिठास के साथ नए नए गीत सुनने को मिल रहे हैं,जिससे उत्साह और बेसब्री बढ़नी लाजमी है।

यह भी पढ़ें: सनी दयाल का नया वीडियो गीत यूट्यूब पर लॉन्च,दर्शकों को पसंद आई कलाकारों की जोड़ी।

इसी वर्ष होली पर नेगी दा ने ऐंसु होरी मा गीत तैयार किया था जिसने पूरे उत्तराखंड में होली के रंग बिखेर दिए थे और रिलीज़ होते ही गीत तेजी से वायरल हो गया।नेगी दा की कंठ और कलम से जो भी निकलता है वो अमर हो जाता है,ऐसे न जाने कितने गीत,कितनी पीड़ाएँ,कितने हर्ष नेगी दा ने अपने गीतों में समाए हुए हैं,जिन्हें जब भी सुनो मानों पहली बार सुन रहे हों ऐसी रचनाओं से उत्तराखंड संगीत का मान नेगी दा ने बढ़ाया है और उत्तराखंड के हर उस पहलू को गीत का रूप दिया है जो समाज में होता है।

यह भी पढ़ें: हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले रिलीज़ हुआ तेरा सौं वीडियो गीत,दर्शकों को पसंद आई लव स्टोरी।

यखी बासा रेजौंला गीत के टीज़र से लग रहा है कि ये गीत भी उत्तराखंड संगीत जगत में एक नया अध्याय लिखने जा रहा है और नेगी दा के विशाल गीत संग्रह में एक और गीत शमिल होने जा रहा है,टीज़र में क्वी त बात होली के अभिनेता राहुल भट्ट एवं थिएटर जगत की बेहतरीन अभिनेत्री जागृति कोठारी नजर आई,जागृति इससे पहले भी कई गीतों में अपने अभिनय का परिचय करवा चुकी हैं।गीत का टीज़र ट्रैकिंग के दृश्यों को दिखलाता है जिसमें दो प्रेमी उत्तराखंड की खूबसूरती को देखकर मोहित हो चुके हैं और कहते हैं घर गाँव की फ़िक्र छोड़ देते हैं और यहीं बस जाते हैं।आगे की कहानी क्या होगी ये तो वीडियो रिलीज़ होने के बाद ही पता लग पाएगा।वैसे गढ़वाल में बासा का अर्थ कहीं पर एक रात्रि रुकने को कहा जाता है।

यह भी पढ़ें: युवा गायक अनिल बिष्ट एवं सीमा चौहान की आवाज में रिकॉर्ड डीजे गीत हे मालू मचा रहा धमाल।

यखी बासा रैजौंला गीत रचना एवं स्वर नरेंद्र सिंह नेगी के ही हैं,इसे संगीत विनोद चौहान ने दिया है एवं इसमें निर्देशन सोहन चौहान का देखने को मिलेगा,छायांकन का कार्य गोविन्द नेगी ने किया है।वीडियो को कल यूट्यूब पर रिलीज़ किया जाएगा।

देखिए यखी बासा रैजौंला टीज़र। 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी खबरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

 

Exit mobile version