टीवी एक्ट्रेस काजल पिसल ने किया अपना दर्द बयां, कहा- मौत को आंखों के सामने देखा है.

0
659
टीवी एक्ट्रेस काजल पिसल ने किया अपना दर्द बयां, कहा- मौत को आंखों के सामने देखा है.

(Naagin 5) टीवी एक्ट्रेस काजल पिसल (Kajal Pisal) भी कोरोना की चपेट में आई. जिन्होंने इस बीमारी से जूझते हुए मौत का सामना किया. उन्होंने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि मैंने अपनी आखों से लगभग अपनी मौत देखी है.

यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड के लोगों को सिखाया सही तरीका, पुकारते थे गलत नाम।

देश में कोरोना की दूसरी लहर भयानक रूप ले रही है. लगातार कोरोना महामारी आउट ऑफ कंट्रोल होती जा रही है. संक्रमित लोगों के आकंड़ों के साथ-साथ मरने वाले आंकड़े भी डरवाने हो रहे हैं. ऐसे में कई सेलेब्रिटीज भी कोरोना का शिकार हो चुके हैं. हाल ही में नागिन5 से फेम में आने वाली टीवी एक्ट्रेस काजल पिसल (Kajal Pisal) भी कोरोना पॉजिटिव हो चुकी है. जिन्होंने इस बीमारी से जूझते हुए मौत के मुंह से बाहर निकली हैं.

यह भी पढे़ं: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने किया ‘स्वैगी चूड़ियां’ सॉन्ग से सिंगिंग में डेब्यू, एक्टर आए नए अवतार में नजर।

जानकारी के मुताबिक काजल ने अपना दर्द बंया करते हुए बताया कि वे अभी भी कोरोना से संक्रमित हैं. आगे इस बारे में बताते हुए कहा कि कोविड19 को लोग बहुत नॉर्मल ले रहे हैं. जबकि ये बहुत डराने वाला है. क्योंकि उन्होंने मौत को आंखो के सामने देखा है. और उस समय की स्थिति के बारे में बताया कि मुझे भयानक चक्कर महसूस होने लगे,मेरे शरीर से मेरा कंट्रोल छूट रहा था. ये बहुत डरावना था. हालांकि अब मैं रिकवर हो रही हूं, लेकिन शरीर में बहुत कमजोरी है. मै बहुत डरी हुई हूं औऱ डिप्रेल्ड हूं. मैने अपनी आंखों से लगभग अपनी मौत देखी है. जो लोग ये सोच रहे हैं कि कोविड नॉर्मल सी बीमारी है, क्वारंटाइन में पहने के बाद रिकवर हो जाएंगें तो उनसे मैं कहना चाहूंगी कि ऐसा बिल्कुल न सोचें औऱ हल्के में न लें. ये बहुत ज्यादा डरावना है.

यह भी पढे़ं:‘गॉडजिला वर्सिज कॉन्ग’ ने बॉक्स ऑफिस में किया मिलियन का कलेक्शन,फिल्म टेनेट को दी मात।

बता दें कि इन दिनों काजल (Kajal Pisal) अपने पति और बेटी से दूर है. उन्होंने बताया, पूरी जिंदगी में मैं कभी इतने दिन बिस्तर पर नहीं रही हूं. लेकिन फिलहाल मेरे पास कोई विकल्प नहीं है. और न मिलने के चलते मैं बहुत परेशान हूं.

यह भी पढे़ं: केंद्रीय मंत्री डॉ निशंक की बेटी आरुषि निशंक जुबिन के म्यूजिक वीडियो में आएँगी नजर,पोस्टर रिलीज़।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।