माँ ज्वाल्पा म्यूजिक से युवा गायक पप्पू रावत की आवाज में डीजे गीत गैल्याणी यूट्यूब पर आज सुबह रिलीज़ किया गया,गीत के गीतकार एवं गायक पप्पू रावत हैं एवं इसे संगीत से जय कुड़ियाल ने सजाया है।
यह भी पढ़ें: लोकगायिका रेशमा शाह के रामा सेंराई गीत का सीएम तीरथ सिंह रावत ने किया विमोचन।
गैल्याणी गीत के गायक पप्पू रावत उभरते हुए गायक हैं इनके कई गीत यूट्यूब पर रिलीज़ हो चुके हैं जो श्रोताओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं,इनके गीत बाँद विनीता,बन्दोला,डांडों कु रथ दर्शकों को खूब पसंद आते हैं,गायन के साथ ही पप्पू रावत अपने गीतों की रचना भी खुद ही करते हैं।
यह भी पढ़ें: कमल धनाई का नया वीडियो गीत बिखोती का मेला रिलीज़,चंद घंटों में ही हुआ वायरल।
गैल्याणी गीत को ऑडियो फॉर्मेट में माँ ज्वाल्पा म्यूजिक यूट्यूब चैनल से रिलीज़ किया गया है,इसे लिरिकल ऑडियो के फॉर्मेट में तैयार किया है.इसकी निर्मात्री सरोज रावत हैं,एवं सह निर्माता सैंडी थपलियाल हैं,इसके प्रोडक्शन हैड बालकृष्ण थपलियाल हैं।गीत का संपादन नितिश शर्मा ने किया है।
यह भी पढ़ें: देहरादून के टाउन हॉल में उफ़तारा सम्मान समारोह में उत्तराखंड की 15 विभूतियों को मिला सम्मान।
माँ ज्वाल्पा म्यूजिक बीते कई वर्षों से उत्तराखंड संगीत जगत के प्रति समर्पित है और गीत संगीत के माध्यम से उत्तराखंड संगीत को नए नए गीतों की प्रस्तुतियों देता रहता है,कई नए कलाकारों को माँ ज्वाल्पा म्यूजिक एक मंच देने का कार्य करता है और छिपी हुई प्रतिभाओं के सपनों को साकार करने का कार्य कर रहा है।माँ ज्वाल्पा म्यूज़िक अपने भक्ति गीतों से उत्तराखंड के कई तीर्थस्थलों का प्रचार प्रसार एवं दर्शकों के मध्य भक्ति का संचार करने का प्रमुख काम कर रहा है।
यह भी पढ़ें: मेरा स्वामी जी गीत कर देता है भावुक,शशि ढौंडियाल ने देश के जवानों को समर्पित किया ये गीत।
आप भी सुनिए युवा गायक पप्पू रावत की आवाज में गैल्याणी डीजे गीत।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।