उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है जो अपनी पारम्परिक रीति रिवाजों के लिए जाना जाता है,यहाँ लगने वाले मेले(कौथिग) सामजिक एकता का दर्पण होते हैं,ये परंपरा आज भी चली आ रही है,हिन्दू नववर्ष के आगमन और प्रकृति का आभार व्यक्त करने हेतु उत्तराखंड के कई स्थानों पर बैशाखी के दिन मेले का आयोजन होता है,इसे गढ़वाल में बिखोती व इस दिन को मेष संग्रांद से जाना जाता है,इस दिन कोई गीत रिलीज़ न हो ऐसा भला कैसे हो सकता है,लोकसंस्कृति के प्रति समर्पित हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले बना बिखोती का मेला वीडियो गीत आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: देहरादून के टाउन हॉल में उफ़तारा सम्मान समारोह में उत्तराखंड की 15 विभूतियों को मिला सम्मान।
हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले बना वीडियो गीत बिखोती का मेला यूट्यूब पर रिलीज़ हो गया है,इस गीत को कमल धनाई एवं स्वरकोकिला मीना राणा ने अपने स्वरों से सजाया है,व इसे संगीत से युवा संगीतकार शैलेन्द्र शैलू ने सजाया है,मिक्सिंग मास्टरिंग का कार्य आशीष नवल(हार्दिक स्टूडियो) द्वारा किया गया है। गीत को वीडियो फॉर्मेट में रिलीज़ किया गया है,वीडियो में मुख्य भूमिका में प्रशांत गगोड़िया एवं शनाया रहे,वीडियो का निर्देशन विजय भारती ने किया है,महेश पाल ने इसे फिल्माया है,संपादन गुरु(सचिन शर्मा) द्वारा किया गया है।
यह भी पढ़ें: मेघा आ फिल्म के निर्माता को समर्पित कुमाउनी गीत ‘मन की पीड़’ बतला रहा प्रवासियों का दर्द।
बिखोती का मेला गीत कमल धनाई द्वारा रचित है,कमल अपनी गायिकी और लेखनी से दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बना चुके हैं इस गीत को भी कमल ने ठेठ गढ़वाली शब्दों का मिश्रण कर तैयार किया है,गीत दो प्रेमियों के आपसी संवादों का चित्रण करता है,जिसमें नायक,नायिका को अपने क्षेत्र में लगने वाले 2 गते बिखोती(बैशाखी) के मेले का निमंत्रण देता है लेकिन नायिका सामाजिक कारणों से ये कह कर बात टाल देती है आ तो मैं जाउंगी लेकिन गाँव वाले क्या सोचेंगे।
यह भी पढ़ें: रोहित चौहान की मोहनी के सामने हेमा करासी का मोहना गैल्या पड़ा फीका,जानें वजह।
जितना शानदार गीत कमल धनाई ने रचा है,उतना ही बेहतरीन इसका वीडियो गीत भी देखने को मिल रहा है,वीडियो को और भी ख़ास बना देती है इसकी स्टारकास्ट।उत्तरखंड फिल्म एवं संगीत जगत में पिछले दो दशकों से अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाले प्रशांत गगोड़िया अपने एक्सप्रेशन के लिए जाने जाते हैं और एक दमदार अभिनेता हैं,शनाया पहाड़ी लुक में बहुत ही आकर्षक लग रही हैं जो पहाड़ी लड़की के किरदार में एकदम फिट बैठती नजर आई।अब बात करें उस विभाग की जो इसकी परिकल्पना करते हैं तो वो संभाला है उत्तराखंड के प्रसिद्ध निर्देशक विजय भारती ने,विजय हर बार अपने दर्शकों को नएपन का अहसास कराते हैं,फिर वो शूटिंग की लोकेशन हो या इसका कॉन्सेप्ट,उनका अंदाज ही अलग होता है,अगर आपने भी वीडियो देखा या अब देखोगे तो आपको लगेगा ये तो किसी गाँव का दृश्य है जिसमें मानों कैमरा फिट कर दिया हो,एक तरफ नायिका अपने खेतों के कामों में व्यस्त है और इन दिनों पहाड़ों में गेंहू,जौ की कटाई तो चल ही रही है यही आपको वीडियो में भी नजर आ जाएगा।दर्शकों को क्या पसंद आता है ये विजय भारती बखूबी जानते हैं और इनके निर्देशन में रचनात्मकता के साथ ही वास्तविकता के दर्शन भी हो जाते हैं,और अपनी इसी कला के लिए विजय भारती जाने जाते हैं,वीडियो फिल्मांकन के नजरिए से देखा जाए तो महेश पाल ने बेहतरीन शॉट्स दिखलाए हैं जो वीडियो को स्क्रीन पर शानदार दिखलाते हैं। दोनों ही अदाकारों ने अपना किरदार बखूबी निभाया है,अभी तक इस वीडियो को 10 हजार दर्शक देख चुके हैं और दर्शकों की प्रतिक्रियाएं वीडियो से जुडी टीम की मेहनत की सफलता को दर्शाते हैं।
यह भी पढ़ें:फैशन को भूत वीडियो में नजर आए पन्नू गुसाईं,मिनी उनियाल ,दर्शक बोले वाह ये हुई एक्टिंग।
अगर आप चूक गए मेले जाने से तो वीडियो देखकर ही बिखोती का मेला घूम आइए।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।