यह भी पढे़ं: विद्युत जामवाल ने सोशल मीडिया पर की फोटो शेयर,सिद्धार्थ ने सुधारी एक्टर की अंग्रेजी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और एक्टर अर्जुन कपूर की जोड़ी अक्सर सुर्खियों में रहती है. दोनों के रिलेशनशिप को 3 साल हो गए हैं. आखिरकार 2019 में दोनों ने अपनी रिलेशनशिप की बात स्वीकारी. दोनों ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कमेंट करने से बचते रहे. लेकिन सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की पोस्ट कर कमेंट करते रहते थे. औऱ इससे दोनों के रिलेशनशिप के कयास लगते रहे. लेकिन रिलेशनशिप की बात को पब्लिक करने के बाद इन्हें ट्रोल्स ने मलाइका पर कमेंट किए.
यह भी पढे़ं: फिल्म ‘पठान’ के सेट से जॉन अब्राहम की तस्वीर हुई वायरल,डायरेक्टर के साथ आए नजर।
जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर ट्रोल्स ने मलाइका को बुड्ढी और डेसपरेट भी कहा. मलाइका ने 2019 में एक इंटरव्यू में ऐसे कमेंट करने वालों को करारा जवाब भी दिया था.दोनों की उम्र के अंतर के बारे में पूछने पर मलाइका ने कहा कि रिलेशनशिप में उम्र मायने नहीं रखती है लेकिन हमारी सोसाइटी ऐसी है जो समय के साथ आगे नहीं बढ़ना चाहती है. मलाइका ने कहा कि एक ज्यादा उम्र के पुरूष के जवान लड़की से रोमांस करने पर तारिफ की जाती है. लेकिन महिला के उम्र में बड़ी होने पर उसे डेस्परेट औऱ बुड्ढी कहा जाता है. ऐसी सोच रखने वाले लोगों के लिए मेरा जवाब-Take a Flying F….
यह भी पढे़ं: विक्रम वेधा रीमेक में एक्टर ऋतिक रोशन आएंगे नजर,जून में शुरू होगा पहला शेड्यूल।
वहीं मलाइका ने अपने बेटे अरहान के रिकेशन को लेकर भी कहा कि उन्होंने कहा था कि किसी भी स्थिति का सामना ईमानदारी से करना चाहिए. अपने करीबी लोगों को जिंदगी में चल रही चीजों के बारे में बताकर उन्हें समझने के लिए समय देना चाहिए. साथ ही मलाइका ने बताया कि उनके रिलेशनशिप से सभी खुश हैं.
यह भी पढे़ं: एक्ट्रेस आमना शेरीफ डिजिटल दुनिया में वेब सीरीज Damaged 3 से करने जा रही एंट्री।
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर जुड़ें।