रितेश देशमुख ने जेनिलिया संग पुराने वीडियो किए शेयर,आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी।

0
रितेश देशमुख ने जेनिलिया संग पुराने वीडियो किए शेयर,आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी।

बॉलीवुड के सबसे स्वीट कपल एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) औऱ एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Genelia Dsouza) को माना जाता है. कितेश औऱ जेनेलिया के वीडियोज सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर होते हैं. ऐसा ही एक मजेदार पुराना वीडियो रितेश ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. फैंस उनकी वीडियोज को खूब पंसद करते हैं. 

यह भी पढे़ं: एक्टर आर माधवन की अपकमिंग फिल्म ‘रॉकेटरीः द नंबी इफेक्ट’ का ट्रेलर रिलीज,नए लुक में आए नजर।

बॉलीवुड के एक्टर रितेश देशमुख औऱ जेनेलिया डिसूजा इंस्टाग्राम पर अपनी वीडियो शेयर करते रहे हैं. हाल ही में रितेश ने अपना ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसे देखकर आपकी हंसी रुकने वाली नहीं है. लोग इस वीडियो का काफी पसंद कर रहे हैं. आप भी देखें.

यह भी पढे़ं: संकल्प खेतवाल दे रहे पहाड़ी गीतों को नया रंग,झंवरी वीडियो में दिखी खूबसूरत लव स्टोरी।

वहीं इससे पहले होली के दिन भी रितेश औऱ जेनेलिया ने अपना बेहद खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. उस वीडियो को भी फैंस ने खूब पसंद किया था. जेनेलिया अक्सर ही अपने मजेदार अंदाज में वीडियोज में नजर आती है. औऱ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

काफी समय पहले से रितेश औऱ जेनेलिया अपनी वीडियो के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं. इसके वीडियोज पहले की तरह पॉपुलर हैं. शेयर किया हुआ वीडियो काफी पुराना है जिसमें रितेश देशमुख के फेस एक्सप्रेशन काफी मजेदार लग रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स भी इस वीडियो को देखकर खूब मजे ले रहे हैं.

बता दें कि रितेश और जेनेलिया ने साल 2003 में एक साथ फिल्म तुझे मेरी कसम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद से दोनों एक दूसरे को डे करने लगे थे. औऱ साल 2012 में दोनों ने शादी कर ली थी. इनके 2 बेटे रियान औऱ राहिल हैं. जेनेलिया अपने दोनों बच्चों के साथ भी कई वीडियोज बनाकर शेयर करती रहती हैं.

 

यह भी पढे़ं: एक्टर अजय देवगन के बर्थडे पर फैंस ने बधाई, रिटर्न में अवेटेड फिल्म RRR से फर्स्ट लुक आउट।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर भी जुड़िए। 

Exit mobile version