संकल्प खेतवाल दे रहे पहाड़ी गीतों को नया रंग,झंवरी वीडियो में दिखी खूबसूरत लव स्टोरी।

0
772

दिल है हिंदुस्तानी सिंगिंग शो से फेम में आने वाले उत्तराखंड के युवा गायक संकल्प खेतवाल पहाड़ी गीतों को नया रंग देने में लगे हैं,और जहाँ भी अवसर मिलता है उत्तराखंड की मिठास अपने गीतों में भर देते हैं।संकल्प नेउत्तराखंड के लोक संगीत को राष्ट्रीय मंचों पर बहुत ही खूबसूरती से उजागर किया है जिसे शो के जज ही नहीं सभी दर्शकों ने बहुत पसंद किया है। 

18746-2sankalp-khetwal-is-giving-new-colors-to-the-hill-songs-beautiful-love-story-seen-in-jhanwari-video

यह भी पढ़ें: सीरियल देखने के हैं शौक़ीन,तो देखना चाहिए पहला गढ़वाली धारावाहिक भागीरथ प्रयास।

संकल्प का हाल ही में ‘झंवरी’ वीडियो गीत रिलीज़ हुआ है,संकल्प ने अपने ही गाए हुए गीत में और मिठास भरते हुए इसका वीडियो तैयार किया है,वीडियो एक प्रेम कहानी को दर्शाता है,वीडियो में आयुषी नेगी और संकल्प खेतवाल मुख्य भूमिका में रहे।झंवरी(पाजेब) उत्तराखंड की महिलाओं के श्रंगार का अहम् हिस्सा है और इसी की खनखनाहट से घर की रौनक बनती है।

यह भी पढ़ें: किशन महिपाल ने गीत के माध्यम से दिया महाकुंभ 2021 का निमंत्रण,हर हर गंगे से गूँजी देवभूमि।

वीडियो एक खूबसूरत प्रेम कहानी को दर्शाता है जो सिखलाता है कभी कभी कुछ खोकर भी कुछ पाया जा सकता है,झंवरी गीत को संकल्प ने जिस अंदाज में गाया है,गीत रचना एवं धुन केशव अनुरागी ने की है,इसे मिक्सिंग मास्टर ईशान डोभाल ने किया है,वीडियो का फिल्मांकन,संपादन एवं निर्देशन सारांश बडोनी ने किया है,गीत में बांसुरी की धुन पंकज नाथ ने दिए हैं ड्रोन शॉट्स मोहित यादव ने दिए हैं।

यह भी पढ़ें: आकाश,नताशा की जोड़ी फिर हिट,राज टाइगर का ये गीत भी बना दर्शकों की पसंद।

झंवरी वीडियो का फिल्मांकन एवं कहानी बहुत ही उत्कृष्ट है,संकल्प ने अपने गीतों से हर बार दर्शकों का दिल जीता है और अब झंवरी रिलीज़ होने के बाद दर्शकों की इस वीडियो गीत पर भी सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है,वीडियो को रिलीज़ हुए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं लेकिन दर्शकों तक ये वीडियो पहुँच चुका है,वीडियो में आयुषी नेगी ने अपना किरदार बखूबी निभाया है जो उनको पहाड़ी लड़की के किरदार में फिट बैठाता है।आयुषी इससे पहले भी कई म्यूजिक वीडियो में अपनी अदाकारी से जान डाल चुकी हैं।झंवरी वीडियो का फिल्मांकन ऋषिकेश से कुछ ही दूरी पर स्थित सौर गाँव में हुआ है।

यह भी पढ़ें: पवनदीप राजन के गीत हाय तेरो मिजाता में जमी नीरज डबराल औऱ निकिता बहुगुणा की जोड़ी।

हाल ही में संकल्प ने कई गीतों को आवाज दे चुके हैं जो यूट्यूब पर दर्शकों की पसंद बन रहे हैं,इससे पहले भी संकल्प के कसम गीत को दर्शकों ने खूब पसंद किया था,उत्तराखंड के युवा राष्ट्रीय मंचों पर उत्तराखंड का नाम ऊँचा कर रहे हैं,और बड़े मंचों पर अपनी बोली भाषा को बढ़ावा देने का सन्देश दे रहे हैं।

आप भी देखिए पहाड़ों का प्रेम दर्शाता ये वीडियो गीत। 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।