एक्टर अजय देवगन के बर्थडे पर फैंस ने बधाई, रिटर्न में अवेटेड फिल्म RRR से फर्स्ट लुक आउट।

0
एक्टर अजय देवगन के बर्थडे पर फैंस ने बधाई, रिटर्न में अवेटेड फिल्म RRR से फर्स्ट लुक आउट।

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) आज अपना बर्थडे मना रहे हैं.उनकी अवेटेड फिल्म आरआऱआऱ(RRR) का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. औऱ 2 अप्रैल यानी उनके बर्थडे के मौके पर फिल्म से उनका फर्स्ट लुक आउट हो गया है. फिल्म का मोशन पोस्टर जबरदस्त लग रहा है.

यह भी पढ़ें: सीरियल देखने के हैं शौक़ीन,तो देखना चाहिए पहला गढ़वाली धारावाहिक भागीरथ प्रयास।

एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उनके फैंस ने उन्हें बधाईयां दी है. वहीं फैंस को उनकी अवेटेड फिल्म आऱआऱआर(RRR) का बेसब्री से इंतजार है. औऱ इसी बीच 2 अप्रैल यानी उनके बर्थडे के मौके पर फिल्म से उनका फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. बॉलीवुड के एक्शन स्टार इस फिल्म के जरिए अपना तेलगु डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म का मोशन पोस्टर शानदार लग रहा है.

यह भी पढे़ं: बॉलीवुड की फैशन क्वीन एक्ट्रेस सोनम कपूर के कपड़ों पर यूजर्स ने किए भद्दे कमेंट,पढे़ं रिपोर्ट।

फिल्म के मोशन पोस्टर को राजामौली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें अजय देवगन सैनिकों के बीच घिरे नजर आ रहे हैं. सैनिक उनकी तरफ धीरे-धीरे बंदूकें लेकर बढ़ते हैं. इसके बाद बैकग्राउंड से आवाज आती है. इसके बाद अजय का लुक सामने आता है. जिसमें उनके माथे से खून बहता दिख रहा है. औऱ उन्होंने अपने साथ कारतूस ले रखी है. इसके बाद अजय देवगन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.

यह भी पढे़ं: मशहूर संगीतकार बप्पी लहिड़ी हुए कोरोना संक्रमित,मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती, पढे़ं रिपोर्ट।

जानकारी के मुताबिक रिलीज से पहले ही आरआरआर ने नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. और 900 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. रिपोर्टस के मुताबिक यह बाहुबली की प्री रिलीज बिजनेस से भी जबल है. बाहुबली ने रिलीज से पहले 500 करोड़ का बिजनेस किया था. अजय देवगन के अलावा फिल्‍म में जूनियर एनटीआर (Jr. NTR), राम चरण (Ram Charan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जैसे एक्‍टर्स भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. आऱआऱआऱ दशहरा के मोके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

 

यह भी पढे़ं: अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी के लिए बढ़ा इंतजार, रिलीज पर मंडराए कोरोना के बादल।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर भी जुड़िए। 

Exit mobile version