फिल्म रामसेतु के सेट से अभिनेत्री नुसरत भरुचा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, एक्टर ने उड़ाया मजाक।

0
877
फिल्म रामसेतु के सेट से अभिनेत्री नुसरत भरुचा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, एक्टर ने उड़ाया मजाक।

इन दिनों एक्टर अक्षय कुमार (akshaykumar) फिल्म रामसेतु (RamSetu) की शूटिंग में व्यस्त हैं. अक्षय अपने लुक की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. लेकिन अब फिल्म के सेट से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में अभिनेत्री नुसरत भरुचा भी हैं. आप भी देखिए क्या है तस्वीर में खास.

यह भी पढ़ें: शाहिद कपूर ने पहना तीन लेयर का प्रोटेक्शन मास्क, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे ट्रोल।

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों आने वाली फिल्म रामसेतु (RamSetu) की शूटिंग में व्यस्त हैं. रामसेतु के सेट से अक्षय तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. लेकिन हाल ही में सेट से एक तस्वीर सामने आई है. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. यह तस्वीर नुसरत भरुचा की है. नुसरत की तस्वीर अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है.

दरअसल अक्षय ने नुसरत की दो बड़े टिफिन लिए एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में नुसरत मुस्कुरा रही हैं और उन्होंने 5-टियर टिफिन कंटेनर पकड़ रखा है. वह लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सबसे खास बात है कि अक्षय का कैप्शन. अक्षय ने तस्वीर के साथ इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘देखिए कैसे नुसरत भरूचा लंच बॉक्स के सेट पर पहुंचीं, सॉरी मेरा मतलब है ‘रामसेतु’.’

यह भी पढे़ं: अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी के लिए बढ़ा इंतजार, रिलीज पर मंडराए कोरोना के बादल।

दरअसल बुधवार को एक्ट्रेस ने एक क्लासिक तस्वीर शेयर की थी जिसे अक्षय कुमार ने क्लिक किया था. रामसेतु में अक्षय कुमार आर्कियोलॉजिस्ट का किरदार निभा रहे हैं. वहीं उन्होंने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक भी शेयर किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था, मेरे लिए स्पेशल फिल्म की यात्रा आज से शुरू होती है. फिल्म में आर्कियोलॉजिस्ट का रोल प्ले कर रहा हूं. लुक पर आप सबके विचार क्या हैं? यह हमेशा मेरे लिए मायने रखता है.’

 

यह भी पढे़ं: बिग ब्रेकिंग: पंजाबी सिंगर दिलजान का सड़क हादसे में निधन, फैंस को लगा बड़ा झटका।

अमेजन प्राइम वीडियो के साथ अरुणा भाटिया औऱ विक्रम मल्होत्रा फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म रामसेतु को अभिषेक शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म का मुख्य केंद्र भारतीय संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत को पर्दे पर अलग अंदाज में पेश करने की कोशिश की जा रही है.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर भी जुड़िए।