दर्शकों की जग्वाल हुई पूरी, नेगी दा के होली गीत ‘ऐंसु होरि मा ‘की रिलीज़ होते ही उत्तराखंड में धूम।

0

उत्तराखंड के गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी का होली गीत ‘ऐंसु होरी मा ‘यूट्यूब में रिलीज़ होते ही उत्तराखंड में धूम मचा रहा है,कई होली गीत अब तक रिलीज़ हुए थे लेकिन नेगी दा के गीतों की बात ही अलग है,अब मानो लग रहा है कि नेगी दा के गीत के बिना इस बार की होली के रंग फीके हैं लेकिन बीते दिन ही पोस्टर रिलीज़ होते ही दर्शकों की इच्छा पूरी हो गई।आज सुबह ही रिलीज़ हुए  ऐंसु होरि मा गीत को खबर लिखे जाने तक 47 हजार से अधिक दर्शक देख चुके हैं व् 7 हजार से अधिक दर्शकों ने इस वीडियो गीत को पसंद किया है। 

18586-2-viewrs-wait-are-complete-now-negi-da-holi-song-making-a-blast-in-uttarakhand-upon-release

 

यह भी पढ़ें: लहंगा फेम इंद्र आर्य ने तैयार किया उत्तराखंडी गीतों का नॉनस्टॉप,सुपरहिट गीतों का है कलेक्शन।

वसन्तोसव पर सभी को नेगी दा के गीत का इंतजार था और गीत सुनकर अब हर श्रोता हर्षित है,की दिन की शुरुआत कुछ अच्छा सुनकर हुई,चलिए एक नजर डालते हैं क्यों नेगी दा के हर गीत की तरह ही ये गीत ख़ास बन जाता है।गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी जी लोकगायक की एक सम्पूर्ण परिभाषा हैं,इनके हर गीत से हर मन को ऐसा प्रतीत होता है कि हाँ ये गीत मेरे लिए ही लिखा गया है,इतना अपनत्व शायद ही किसी के गीतों में झलकता हो जितना नेगी दा की रचनाओं में झलकता है।

यह भी पढ़ें: हार्दिक फिल्म्स ने किया मोस्ट अवेटेड सांग हुलिया 2 का टीज़र लॉन्च।दर्शकों की बढ़ी बेताबी।

ऐंसु होरि मा गीत की सभी को जग्वाल(प्रतीक्षा) थी जो अब पूरी हो गई है,गीत नरेंद्र सिंह नेगी ऑफिसियल चैनल से रिलीज़ हो गया है ,गीत संगीत एवं स्वर नरेंद्र सिंह नेगी के हैं संगीत संयोजन का कार्य विनोद चौहान ने किया है,गीत को रिदम सुभाष पांडे ने दिया है वहीँ फिल्मांकन एवं संपादन का कार्य गोविन्द नेगी ने किया है,वीडियो में मुख्य भूमिका में सोहन चौहान एवं अंजलि नेगी रहे ,वीडियो का निर्देशन कविलास नेगी के सान्धिय में किया गया है।

यह भी पढ़ें: युवाओं की ये टोली करवा रही उत्तराखंडियों को प्राउड फील। ‘हूँ मैं पहाड़ से गीत कर रहा ट्रेंड।

ऐंसु होरि मा वीडियो गीत में दो कहानियां एक साथ चलती नजर आई,जहाँ एक तरफ नरेंद्र सिंह नेगी कलाकारों की मण्डली के साथ होली गीत का गायन कर रहे हैं,वहीँ गीत परिकल्पना के अनुसार गीत के नायक सोहन चौहान घर से दूर होली के त्यौहार पर घर आने की तैयारियों में हैं और वीडियो कालिंग के जरिए अपनी भाभी को सन्देश दे रहे हैं कि इस बार कि होली में मैं घर आ रहा हूँ आप भी तैयार रहिए,साथ ही अंतर्मन में ही ये भी कहते हैं कि पिछली होली परिवार के संग न मना पाने की कसर भी इस बार पूरी हो जाएगी,होली का त्यौहार हो और स्याळी का जिक्र न हो ऐसा कैसे हो सकता है तो ये भी आपको गीत में सुनने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की प्रियंका के सुर पहुंचे बॉलीवुड तक,पहला प्लेबैक सॉन्ग हुआ रिलीज़।

गढ़रत्न नेगी दा की रचना ने एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीत लिया,आपको बता दें कि नेगी दा का ‘होरी ऐगे’ गीत 3 साल पहले रिलीज़ हुआ था जिसे आज भी सुनकर ऐसा लगता है मानों कल की ही बात हो और अब नेगी दा का एक और गीत श्रोताओं की जुबां पर चढ़ चुका है,इस बार होली गीत को अलग तरह से बनाया गया है,पिछले गीत में भी सोहन चौहान ने मुख्य भूमिका निभाई थी तब वो सेना के जवान के किरदार में थे,इस बार निर्देशक कविलास नेगी ने आम जन का ख्याल भी करते हुए महानगरों में नौकरी कर रहे युवाओं की कहानी को स्क्रीन पर दर्शाया है,जो हर बार त्यौहारों पर निराश हो जाते हैं चलिए गीत के बहाने ही सही उन्हें घर से दूरी का अहसास तो नहीं होगा।कविलास नेगी अपने निर्देशन एवं रचनात्मकता से हर बार दर्शकों की पसंद बन जाते हैं।

आप भी देखिए गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी का होली गीत ऐंसु होरि मा।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर भी जुड़िए। 

Exit mobile version