यह भी पढे़ं: रिप्ड जींस विवाद मामले में कंगना रनौत ने किया ट्वीट, कहा,जीन्स ऐसी पहनें जो आपका स्टाइल दिखाए,गरीबी नहीं।
हाल ही में गायक रोहित अधिकारी (रणजीत) की आवाज में रिकार्ड कुमाऊंनी गीत मेरी ड्यूटी लागी बॉडर मां का पोस्ट आउट हो गया है. इस गीत को मोती शाह ने म्यूजिक दिया है. संजीव दादा ने इसे रिकॉर्ड किया है. म्यूजिक कार्डिनेटर का काम दलीप रावत ने संभाला है. इस गीत का पोस्टर मां ज्वाल्पा म्यूजिक से आउट हो गया है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के सीएम का रिप्ड जींस पर विवादित बयान,अमिताभ बच्चन की नातिन ने दिया जोरदार जवाब।
बता दें मां ज्वाल्पा म्यूजिक के प्रोडक्शन हैड बालकृष्ण थपलियाल हैं. गीत की निर्मात्री सरोज रावत और सह निर्माता सैंडी थपलियाल हैं. संरक्षक-सुभाष गुसाईं हैं. साथ ही मार्केंटिंग मैनेजिंग का कार्यभार प्राची बेजंवाल ने संभाला है. डिजाइनर राहुल कठैत प्रोडक्शन मैनेजर करन नेगी है. प्रबन्धक-पिंकी नैथानी हैं. मीडिया प्रभारी-प्रदीप थपलियाल औऱ सह मीडिया प्रभारी-रिकूं नेगी हैं. नीलम थापा, जगदीश आगरी, पुष्कर कुमार, आचार्य मदन मोहन थपलियाल, भगवत मनराल, अंकित थपलियाल और कुलदीप भट्ट का मां ज्वाल्पा म्यूजिक की टीम ने विशेष आभार व्यक्त किया है.
यह भी पढे़ं: पहाड़ी मैशअप1 की सफलता के बाद अब पहाड़ी मैशअप पार्ट 2 रिलीज,कई कलाकार आए नजर।
मेरी ड्यूटी लागी बॉडर मां का पोस्टर रिलीज।
Hillywood Industry की तमाम हर छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए हिलीवुड न्यूज को यूट्यूब सब्सक्राइब करें।