यह भी पढे़ं: किशन महिपाल का वीडियो गीत रश्मि छोरी-2 सुरक-सुरक हुआ हिट, दर्शकों ने की जमकर तारिफ।
दर्शन फर्स्वान आए दिन उत्तराखंडी दर्शकों के लिए नए-नए गीतों का धमाका लेकर आते हैं. उनके एक गीत झुमकी (Jhumki) ने उत्तराखंड में धूम मचा दी है. इस गीत ने यूट्यूब पर 2 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर दिया है. बता दें दर्शक गीत के शॉट वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. इस गीत को शैलेंद्र शैलू ने म्यूजिक दिया है. इस गीत की रचना दर्शन फर्स्वान औऱ सुनील पुरोहित ने की है. सुभाष पांडे ने लयबद्ध किया है.
यह भी पढ़ें: आरूषि निशंक बॉलीवुड में करने जा रही हैं एंट्री, फिल्म तारिणी से करेंगी डेब्यू,पढ़ें रिपोर्ट।
वीडियो का फिल्मांकन और ड्रोन वर्क गोविंद बिष्ट द्वारा किया गया है. वीडियो का डारेक्शन सैंडी गुसाईं और सह निर्देशन अंकित सेनवाल ने किया है. संपादन का काम अंकित सेनवाल ने संभाला है. नीलिमा मिश्रा और प्रकाश मिश्रा इसके निर्माता हैं. बता दें कि गीत का वीडियो शानदार है. वीडियो का फिल्मांकन और निर्देशन बेहद शानदार अंदाज में किया है. साथ ही उत्तराखंड की हसीन वादियों को दिखाया गया है.
यह भी पढ़ें: विक्रम और कुलदीप कप्रवाण की जुगलबंदी में नया वीडियो सॉन्ग “जय भोले” रिलीज होते ही वायरल।
वीडियो में आकाश नेगी (Akash Negi) और दीक्षा बड़ोनी( Diksha Badoni) की हिट जोड़ी नजर आई. दोनों कलाकारों ने अभिनय औऱ डांस स्टेप शानदार अंदाज में किया है. उत्तराखंडी युवा अभिनेता आकाश नेगी ने कई गीतों में अभिनय किया है. और दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है. एक्टिंग के साथ-साथ डांस भी आकाश बेहतरीन करते हैं. वीडियो में उनके एक्सप्रेशन स्पष्ट नजर आ रहे हैं. इसके अलावा इस गीत के वीडियो में दीक्षा ने अपनी अदाओं से दर्शकों के दिल चुरा लिए हैं. साड़ी में दीक्षा सुंदर लग रही है. एक्सप्रेशन भी आकर्षक लग रहे हैं. दोनों के डांस मूव्स मैच कर रहे हैं. वहीं सहकलाकार की भूमिका में नीरज और टीम ने अपने डांस के जलवे बिखेरे हैं. बता दें कि वीडियो में आकाश औऱ दीक्षा पारंपरिक वेशभूषा में सुंदर लग रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पन्नू गुसाईं औऱ शालिनी की जोड़ी स्क्रीन पर हिट, उत्तराखंडी सॉन्ग पधानों की नौनी ने मचाई धूम।
यदि आपने अभी तक दर्शन की आवाज में झुमकी वीडियो गीत नहीं देखा है तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।