यह भी पढे़ं: शगुन उनियाल की मधुर आवाज में “शगुन मेरू नौ” गीत बना दर्शकों की पसंद,4 लाख व्यूज पार।
हाल ही में मां ज्वाल्पा म्यूजिक के बैनर तले नया गढ़वाली गीत मैमासू का पोस्टर रिलीज हो गया है. इस गीत को सुनील थपलियाल ने स्वर दिए हैं. गीत की रचना सुनील थपलियाल द्वारा की गई है. इस गीत को वीडियो फार्मेट में रिलीज किया जाएगा. इसकी निर्मात्री सरोज रावत एवं सह निर्माता सैंडी थपलियाल हैं. म्यूजिक कार्डिनेटर का कार्यभार दलीप रावत ने संभाला है.
यह भी पढे़ं: शगुन उनियाल की मधुर आवाज में “शगुन मेरू नौ” गीत बना दर्शकों की पसंद,4 लाख व्यूज पार।
गीत के वीडियो में सूरज जोशी, एकता रावत, मनीषा चौहान औऱ हर्ष मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. वीडियो का निर्देशन मां ज्वाल्पा म्यूजिक टीम द्वारा किया गया है. संरक्षक सुभाष गुसाईं हैं. मार्केटिंग मैनेजर प्राची बेजंवाल ने संभाला है. फिल्माकंन विकास कोटनाला ने किया है. एडिटिंग आसू रॉकी राणा की है. प्रोडक्शन मैनेजर करन नेगी, प्रबंधक पिंकी नैथानी हैं. मां ज्वाल्पा म्यूजिक के प्रोडक्शन हैड बालकृष्ण थपलियाल हैं. मीडिया प्रभारी प्रदीप थपलियाल एवं रिंकू नेगी रहे. आचार्य मदन मोहन थपलियाल,भगवत मनराल,राय सिंह रावत,अंकित थपलियाल और कुलदीप भट्ट का विशेष आभार व्यक्त किया है.
यह भी पढ़ें: संजय भंडारी का न्यू डीजे सॉन्ग कॉकटेल पार्टी,संजू सिलोड़ी और अजय सोलंकी की जोड़ी ने शादी में मचाया बवाल।
गढ़वाली गीत मैमासू का पोस्टर रिलीज। गीत का है बेसब्री से इंतजार।
उत्तराखंड संगीत और फिल्म जगत की तमाम ख़बरों के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें।