यह भी पढे़ं: मेरो लहंगा 2 वीडियो गीत का पोस्टर रिलीज, नीरज डबराल औऱ सीमा भारती की जोड़ी आएगी नजर।
धर्म पब्लिक स्कूल नोएडा में बीते दिन मन बसिगे पहाड़ी छोरी गीत का विमोचन किया गया. इंद्रा चौधरी द्वारा इस गीत का विमोचन किया गया. इस अवसर पर मां ज्वाल्पा म्यूजिक के प्रोडक्शन हेड बालकृष्ण थपलियाल, प्रताप घुगत्याल, गायक गोपाल गिरी गोस्वामी, रमेश चंद, मिथुन दा गुरु, मोनू नेगी, पूनम बड़थ्वाल, सुधा जोशी, पूनम डिमरी, बृजेश भंडारी, प्रेम मठपाल, अमित आर्य, कविता बिष्ट, आशीष रावत, सुनीता बिष्ट समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: मां ज्वाल्पा म्यूजिक के अंतर्गत जय धारी की मां भजन बना दर्शकों की पंसद, यूट्यूब पर अब तक 7 लाख व्यूज पार।
जानकारी के मुताबिक मां ज्वाल्पा म्यूजिक प्रोडक्शन हेड बालकृष्ण थपलियाल ने इस दौरान कहा कि उत्तराखंड पर्वतीय कला संगम उत्तराखंड की संस्कृति के लिए अग्रसर रहता है. साथ ही युवा पीढ़ी जो डांस कला के इच्छुक हैं और क्लास नहीं ले पाते हैं. उन्हें डांस की निशुल्क क्सासेस दी जाती हैं. जिससे उत्तराखंड के उभरते सितारों को मौका मिल सके.
यह भी पढे़ं: ब्राह्मण समाज के असभ्य व्यवहार से वायरल गीत ‘बामणी का पंडा जी’ के गायक एवं गायिका ने मांगी माफी।
यदि आपने अभी तक मन बसिगे पहाड़ी छोरी गीत नहीं देखा है तो अब यूट्यूब पर देख सकते हैं।
हिलीवुड जगत की सभी ख़बरें यूट्यूब पर देखने के लिए Hillywood News चैनल को सब्सक्राइब करें।