यह भी पढे़ं: नीरज डबराल औऱ सीमा भारती की जोड़ी बुलाक्या बो वीडियो गीत में आएगी नजर,पोस्टर रिलीज।
हिट घूमी ऊला गीत की रचना हरीश वर्मा द्वारा की गई है. औऱ इस गीत को स्वर गायिका मेघना चंद्रा द्वारा दिया गया है. गीत को संगीत से मोती शाह ने सजाया है. इस गीत को ऑडियो फार्मेट में रिलीज किया गया है. दर्शक इस गीत को काफी पसंद कर रहे हैं. गीत का फिल्मांकन आशु रॉकी राणा द्वारा किया गया है. साथ ही इस गीत के संपादन का कार्यभार राहुल कठैत ने संभाला है. इसकी निर्मात्री सरोज रावत हैं,साथ ही सह निर्माता सैंडी थपलियाल हैं.
यह भी पढ़ें: तेरू बुबा बदलिगे फेम कमल धनाई के खिलाफ मिली FIR दर्ज कराने की धमकी,पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
इस गीत के रिकार्डिंग का काम हिरोज महंता ने संभाला है. इसमें निर्देशन का कार्य मां ज्वाल्पा म्यूजिक टीम द्वारा किया गया है. बतौर संरक्षक सुभाष गुसाईं ने कार्य भार संभाला है. इस गीत के प्रोडक्शन हैड बालकृष्ण थपलियाल रहे. म्युजिक कार्डिनेटर दलीप रावत औऱ मार्केटिंग मैनेजिंग का काम प्राची बेजंवाल ने संभाला है. इसके अलावा प्रोडक्शन मैनेजर करन नेगी रहे. प्रबंधक के तौर पिंकी नैथानी, साथ ही आचार्य मदन मोहन थपलियाल, भगवत मनराल, अंकित थपलियाल एवं कुलदीप भट्ट का मां ज्वाल्पा म्यूजिक की टीम ने विशेष आभार व्यक्त किया है.
यह भी पढे़ं: मां ज्वाल्पा म्यूजिक के अंतर्गत जय धारी की मां भजन बना दर्शकों की पंसद, यूट्यूब पर अब तक 7 लाख व्यूज पार।
कुमाऊंनी ऑडियो गीत हिट घूमी ऊला का आनंद लीजिए।
हिलीवुड न्यूज़ की सभी खबरें यूट्यूब पर देखने के लिए Hillywood News के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।