यह भी पढे़ं: मॉं ज्वाल्पा म्यूजिक ने हिट घूमी ऊला गीत का पोस्टर किया रिलीज,गायिका मेघना चंद्रा ने दिए हैं स्वर।
बम बम भोले भजन जितना खूबसूरत भजन है उतना मनमोहक इसका संगीत है. हाल ही में इस भजन को ऑडियो फार्मेट में रिलीज किया गया है. भजन को गायक तेजपाल सिंह रावत ने गाया है. संगीत से अनिल नौडियाल ने सजाया है. मिक्सिंग एंड मास्टरिंग विक्की जुयाल द्वारा की गई है. लयबद्ध सुभाष पांडे ने किया है. भजन के संपादन का काम हार्दिक फिल्म्स के अंतर्गत किया गया है.
यह भी पढ़ें: प्रेम गीत सांची माया कु बंधन बना दर्शकों की पसंद,यूट्यूब पर बटोरे 3 लाख से अधिक व्यूज।
इस भजन में भगवान शिव के अनेक रूपों का विवरण दिया है. इस भजन को तेजपाल सिंह रावत ने ही प्रड्यूस किया है. साथ ही विनोद शाह का विशेष आभार व्यक्त किया है. दर्शक इस भजन को पंसद कर रहे हैं. उम्मीद है कि हर शिव भक्त को ये भजन पंसद आएगा. बता दें कि भजन काफी मन मोहक है. साथ ही इसमें संगीत कर्णप्रिय है.
यह भी पढ़ें: लाटी काली नाटी लांदी रे वीडियो गीत ने मचाई धूम, संजय भंडारी औऱ रूपा की जोड़ी को दर्शकों ने किया पंसद।
यदि आपने ये भजन नहीं सुना है तो आप अब इसे हार्दिक फिल्म्स भक्ति यूट्यूब चैनल पर सुन सकते हैं.
हिलीवुड न्यूज़ की सभी खबरें यूट्यूब पर देखने के लिए Hillywood News के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।