घाम तापली वीडियो गीत का पोस्टर हुआ रिलीज,दर्शकों को वीडियो का इंतजार।

0

उत्तराखंड संगीत जगत में नये गीतों की धूम मची हुई है. आए दिन वीडियो गीतों की शूटिंग जारी है. हाल ही में नया गढ़वाली वीडियो गीत घाम तापली का पोस्टर रिलीज हुआ है. गीत को पंकज सिंह नेगी औरअनिशा रांगड़ की आवाज की रिकॉर्ड किया गया है.

यह भी पढे़ं: राज टाइगर और अनिशा रांगड़ की आवाज में रिकार्ड गीत छोरी छलेगी का पोस्टर हुआ रिलीज।

घाम तापली गीत को गायक पंकज सिंह नेगी और अनिशा रांगड़ ने आवाज दी है. संगीत से शैलेंद्र शैलू ने सजाया है. दोनों ही गायकों ने अपनी गायिकी से उत्तराखंड संगीत जगत में जगह बनाई है. अनिशा रांगड़ ने कई सुपरहिट गीतों में आवाज दी है. जिनमें से गजरा, बेड़ागर्क और नेपाली रांसू जैसे कई गीत शामिल हैं. साथ ही पंकज सिंह ने सेल्फी तेरी और स्वाणी रिया जैसे गीतों को आवाज दी है. बता दें कि गीत की रचना भागचंद्र सावन द्वारा की गई है.

यह भी पढे़ं: “कानों मा डबल झुमका” वीडियो गीत हुआ रिलीज, नागेंद्र प्रसाद औऱ हिमांशी की जोड़ी ने मचाई धूम।

वीडियो गीत में नरेश बेलवाल और हिमांशी रावत मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. नरेश अपने अभिनय से पहले ही दर्शकों के दिलों में जगह बना चुके हैं. साथ ही हिमांशी अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को धड़का देती हैं. दर्शक इन्हें गीतों में देखना पसंद करते हैं. वीडियो का शानदार फिल्मांकन रवि शाह ने किया है. संपादन का काम नवी बर्थवाल ने  किया है. इसका निर्देशन उत्तराखंड के जाने-माने निर्देशक विजय भारती ने किया है. रेनू भारती इसकी निर्माता हैं.

यह भी पढे़ं: गढ़वाली गीत छलपट्टी के ऑडियो फॉर्मेट के बाद अब वीडियो भी मचा रहा धूम, दर्शकों ने की सराहना।

नरेश बेलबाल लगातार बैक टू बैक वीडियो गीत में जल्द ही नजर आने वाले हैं. अब देखना होगा कि वीडियो गीत कब तक रिलीज किया जाता है. दर्शकों को बेसब्री से रहेगा इंतजार।

घाम तापली वीडियो गीत का पोस्टर रिलीज।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर जुड़ें। 

 

Exit mobile version