यह भी पढ़ें:संजय भंडारी और अनिशा रांगड़ की जुगलबंदी में न्यू गढ़वाली डीजे सॉन्ग टुकुर टुकुर हुआ रिलीज।
कमल धनाई अपने अलग तरह के गीतों के लिए दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. इनके द्वारा रचित गीत तेरू बुबा बदलिगे को दर्शकों ने खूब सराहा और प्यार दिया. इस गीत की लोकप्रियता, सफलता के बाद कमल नया सरकारी जवैं डीजे सान्ग लेकर आए हैं. इस गीत को गायक कमल धनाई और गायिका वंदना रावत ने आवाज दी है.
यह भी पढे़ं: नई टिहरी में जारी है “कान में डबल झुमका” गीत की शूटिंग,नागेंद्र प्रसाद और हिमांशी की जोड़ी आएगी नजर।
सरकारी जवैं सान्ग को संगीत से ज्योति प्रकाश रावत ने सजाया है. जितना खूबसूरत ये गीत है,उतने ही बेहतर तरीके से स्वरों को ज्योति प्रकाश ने संगीत में पिरोया है. साथ ही इसमें रैप का तड़का अमन नेगी सूरी ने लगाया है. गीत को प्रमोशनल ऑडियो फार्मेट में बालेश्वर धाम प्रोडक्शन के बैनर तले रिलीज किया गया है. रिलीज होने के बाद से दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. सान्ग को खूब पंसद कर रहे हैं.
यह भी पढे़ं: गजेंद्र राणा का नया वीडियो गीत ‘औ मधु श्रीनगर बजार’ हुआ रिलीज,अजय सोलंकी औऱ वीना रावत की जमी जोड़ी।
वीडियो का फिल्मांकन और संपादन का काम विकास उनियाल ने किया है. जगदीश जोशी इसके निर्माता हैं. बता दें कि ये गीत प्रेम प्रसंग पर आधारित है. जवैं का अर्थ होता है दामाद, आज के समय में लड़की के माता-पिता सरकारी नौकरी वाले लड़के को अपना दामाद बनाना चाहते हैं. प्रेमी प्रेमिका से कहता है कि तुम किसी और से शादी मत करना,लेकिन प्रेमिका के घर वालों को सराकरी दमाद चाहिए. और इस पूरी प्रेम कहानी को जानने के लिए आपको इस गीत को सुनना होगा.
यह भी पढे़ं: पवनदीप की उत्तराखंड से वोटिंग अपील,इंडियन आइडल टॉप 14 में बना चुके हैं जगह।
आप भी देखिए सरकारी जवैं गढ़वाली डीजे सान्ग.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर जुड़ें।