अनमोल तेरी माया कु मोल्याण तिन ,दिगम्बर बिष्ट का ये गीत श्रोताओं की जुबां पर बसा।

0

उत्तराखंड संगीत जगत में ऐसे कई कलाकार हैं जिनका जीवन गुमनामी में ही रह जाता है,ऐसे ही प्रतिभाशाली लोकगायक हैं, दिगंबर बिष्ट जो चकाचौंध की दुनिया से कोसों दूर रहते हैं लेकिन जब भी अवसर मिलता है अपने गीतों से सबको मन्त्र मुघ्ध कर देते हैं,ऐसा ही एक गीत है अनमोल तेरी माया जिसे दिगम्बर बिष्ट और मीना राणा ने आवाज दी है। 

17842-2this-song-of-anmol-teri-maya-ku-molyan-tin-digambar-bisht-settled-on-the-audiences-tongue

यह भी पढ़ें : चम्बा में सिल्की रका प्वां की शूटिंग जारी ,हार्दिक फिल्म्स से रिलीज़ होगा वीडियो।

हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले रिलीज़ हुई एल्बम भाना बामणी का गीत अनमोल तेरी माया आज भी दर्शकों की जुबान पर रहता है,हर्षवर्धन चौहान द्वारा रचित इस खूबसूरत गीत को दिगंबर बिष्ट और मीना राणा ने आवाज दी है,इसे संगीत से संजय कुमोला ने सजाया है।

यह भी पढ़ें : मिलन आज़ाद ने डीजे के शौकीनों के लिए रिलीज़ किया पल्टन बाज़ार मा डीजे सॉन्ग।

सत्य ही है माया तो अनमोल होती है इसका क्या मोल ये तो बस एक भाव है जिसे अनुभव किया जा सकता है,इसे धन दौलत या अन्य विलासता की वस्तुओं से नहीं तोला जा सकता है,गीत को जस पंवार एवं अंजलि रावत पर फिल्माया गया है। हर्षवर्धन चौहान ने प्रेम के मोल को बहुत ही कम शब्दों के मिश्रण से गीत का रूप दिया है।

यह भी पढ़ें : बेड़ागर्क वीडियो गीत में कलाकारों के अभिनय के कायल हुए दर्शक, वायरल हो रहा वीडियो।

वीडियो का फिल्मांकन बहुत ही उत्कृष्ट किया गया है ,वीडियो निर्देशन हर्षवर्धन चौहान ने किया है, गीत के बोल हैं ‘अनमोल तेरी माया कु मोल्याणी त्वैन सी चांदी की रात सी ह्युंदा का दिन ‘ जिसमें जस पंवार एवं अंजलि रावत ने शानदार अभिनय का परिचय दिया है,गीत की कहानी विवाहित जोड़ी की कहानी पर आधारित है जो अपने बीते दिनों को याद कर अपने आज को यादगार बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें : गजेंद्र राणा के गीत जिया रामी में अंश ने निभाई फ़ौजी की भूमिका,भारतीय सेना को समर्पित है गीत। 

अगर आप भी इस वीडियो गीत को अब तक नहीं देख पाए हैं तो देखिए। 

अन्य सभी खबरों के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें। 

 

Exit mobile version