उत्तराखंड के युवाओं की दिल की धड़कन लोकगायक गजेंद्र राणा का आज ही जिया रामी गीत रिलीज़ हुआ है,एक सैनिक की पारिवारिक कहानी दर्शाता ये गीत वीडियो फॉर्मेट में रिलीज़ किया गया है,अंश पंवार ने गीत को भारतीय सेना को समर्पित किया है।
यह भी पढ़ें : केशर अनिशा की जोड़ी ने दी द्यूर सलाणी को आवाज, हिट की तलाश में है जोड़ी।
जिया रामी वीडियो गीत में अभिनय की भूमिका निभाने वाले अंश पंवार भारतीय सेना का हिस्सा हैं और अभी जम्मू में देशसेवा में तैनात हैं,बीते दिनों अंश छुट्टी पर घर आए थे इसी दौरान अंश ने कई गढ़वाली वीडियो में अभिनय किया,अंश को उत्तराखंड की संस्कृति से बेहद लगाव है और देश सेवा के साथ उत्तराखंड संगीत जगत में भी अपना अहम् योगदान दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें : मनोज सागर ने तैयार किया घोटा सेमानिये पार्ट २,पहले पार्ट ने मचाया था धमाल।
हाल ही में अंश कई गढ़वाली गीतों में नजर आए,अंश बहुत दूर,बेड़ागर्क,रुट रंगरूट ,एवं कई अन्य वीडियो में नजर आए,जिया रामी वीडियो गीत में अंश के साथ सुनीता नेगी एवं अर्णव भारती (शुभ) नजर आए ,गीत को गजेंद्र राणा एवं अनिशा रांगड़ ने आवाज दी है,इसे संगीत से ज्योति प्रकाश पंत एवं हंगामा स्टूडियो ने दिया है।
यह भी पढ़ें : मैथिली ठाकुर ने गाया गढ़वाली मांगल गीत,उत्तराखंड से मिल रहा बेशुमार प्यार !
गीत बहुत ही मार्मिक है,एक ओर देश सेवा का धर्म भी निभाना है वही दूसरी ओर घर परिवार की जिम्मेदारी भी,अंश एवं सुनीता ने अपने शानदार अभिनय का परिचय दिया वहीँ बाल कलाकार की भूमिका में अर्णव ने सबका दिल जीत लिया।
यह भी पढ़ें : आसामी वायरल सॉन्ग बोल हीरा बोल का इंद्र आर्य ने बनाया कुमाऊंनी वर्जन। सुनिए आप भी।
दीपांशु जंगली ने अपने तकनीकी कौशल से इस वीडियो गीत को फिल्माया है,संपादन का कार्य ( हार्दिक फिल्म्स- सचिन शर्मा) ने किया है। आप भी इस गीत का आनंद लेने के लिए यूट्यूब पर सर्च कर सकते हैं।
अन्य सभी ख़बरों के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।