मेरी बशु वीडियो गीत की दर्शक कर रहे तारीफ़ ! श्रोताओं ने बढ़ाया नए गायक का मनोबल!

0
1159

Np फिल्म्स के बैनर तले बना वीडियो गीत मेरी बशु यूट्यूब पर रिलीज़ हो चुका है,वीडियो में नागेंद्र प्रसाद एवं रश्मि सिंह नजर आए,वीडियो को कोरियोग्राफ आशीष गुसाईं ने किया है,गायन के क्षेत्र में विरेंद्र चन्द्रवान का पहला प्रयास श्रोताओं को खूब पसंद आ रहा है। 

 https://www.hillywoodnews.in/17713-2meri-basu…f-the-new-singer/

 

यह भी पढ़ें: लोकगायिका संगीता ढौंडियाल के गीत रमझमा पर खूब झूम रहे दर्शक !

विरेंद्र चन्द्रवान की आवाज एवं संजय राणा के संगीत से सजा मेरी बशु  वीडियो गीत दर्शकों का दिल जीत रहा है,विरेंद्र का ये पहला गीत है जिसे उन्होंने बेहद ही मधुर आवाज में गाया है, नागेंद्र प्रसाद लगातार नए वीडियो गीतों में एकबार फिर अपने अभिनय का जलवा दिखा रहे हैं,मेरी बसु लव सॉन्ग में नागेंद्र प्रसाद और रश्मि की केमिस्ट्री शानदार नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें: इस दिवाली रंग रूट फौजी भाई पहुंचे घर !देखिए शानदार वीडियो !

दिवाली पर रिलीज़ हुए इस वीडियो गीत को अब तक 11 हजार से अधिक दर्शक देख चुके हैं,वीडियो के अगर कमैंट्स देखे जाएं तो सबसे अधिक दर्शक इस गीत के गायक की तारीफों के पुल बाँध रहे हैं,विरेंद्र की गायिकी सभी श्रोताओं को खूब पसंद आ रही है,इस गीत की रचना भी विरेंद्र ने ही की है ,खास बात ये है कि उत्तराखंडी संगीत के प्रति युवाओं का रुझान तेजी से बढ़ रहा है और अपने हुनर से नाम कमा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सूर्यपाल श्रीवाण के सुपरहिट गीत रथी छल का वीडियो रिलीज़ ! दिव्या नेगी की झोली में एक और हिट गीत !

बीते दिनों से यूट्यूब पर पुराने कलाकारों के दर्शन होने लगे हैं,पुराने कलाकार भी अपनी क्रिएटिविटी से नए कलाकारों को जोरदार टक्कर दे रहे हैं,उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।