उत्तराखंड संगीत जगत की एक ऐसी अदाकारा जो अब बॉलीवुड की गलियों में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रही हैं हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड सिने जगत की चर्चित अभिनेत्री भावना बड़थ्वाल की जो इन दिनों छोटे परदे पर अपने अभिनय का लोहा मनवा रही हैं।
यह भी पढ़ें : मसूरी में राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर उत्तराखंडी कलाकारों की सांस्कृतिक संध्या का आयोजन!
आज हम आपको उत्तराखंड की उस अदाकारा के बारे में बताने जा रहे जिन्होंने सिर्फ उत्तराखंड ही नहीं बल्कि बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा जगत में भी अपनी एक पहचान बनाई है और उत्तराखंड के कलाकारो को देखते तो सब है परंतु उनके बारे में जानकारी बहुत कम लोग रखते है जिसे देखते हुए हिलीवुड न्यूज़ आपको उत्तराखंड के हर सितारे के बार में जानकारी देता है।आज हम आज आपको जिनके बारे में बताने जा रहे है उनका नाम है भावना बड़थ्वाल भावना उत्तराखंड की वो आदकारा हैं जो सिर्फ उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपने डांस का जादू बिखेर रही है बॉलीवुड हो या फिर उत्तराखंडी गीत इनके डांस का जादू सभी पर चला है।
यह भी पढ़ें : अभिनेता हेमंत पांडे का जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से वीडियो वायरल !सीएम उत्तराखंड से साफ झलकी नाराजगी !
- भावना का बचपन
भावना का जन्म 12 जुलाई को जम्मू में हुआ,भावना मूल रूप से पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लॉक के महादेवसैंण की रहने वाली हैं ,भावना के पिता का नाम श्री देवबंधु बर्थवाल,और माता का नाम श्रीमती लीला देवी है आर्मी में होने के कारण इनके पिता ने भारत के कई शहरो से अपने परिवार को रुबारू करवाया| जिसके चलते भवना 3 साल की उम्र में अपने परिवार के साथ जम्मू चली गयी थी जिसके बाद उनकी शिक्षा आर्मी के स्कूल में ही हुई फिर वो इलाहाबाद चली गयी और बाकी की कुछ पढ़ाई उन्होने राजस्थान में भी की,वर्तमान में भावना मुंबई में रहती हैं और उनका परिवार रूड़की में रहता है,आपको खास बात बता दें कि भावना जूडो नेशनल प्लेयर भी रह चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : पहाड़ की वादियों में गूंजे रामेश्वर,प्रमिला के मधुर स्वर!’सांची माया कु बंधन’डिजिटल प्लेटफार्म पर एक साथ रिलीज़!
भावना का अभिनय करियर:
संयुक परिवार में पली-बड़ी भावना के घर पर संगीत का माहौल बने रहने के करण भावना को बचपन से ही संगीत और डांसिंग का शौक रहा,फिर उन्होने स्कूल ,कॉलेज में भी डांस परफ़ोर्म करना शुरू किया, उत्तराखंडी गीतो से जुड़ना भावना के लिए महज एक सौभाग्य की बात थी क्योंकि लोकगीतों के प्रति भावना की दिलचस्पी देख कर उनकी चचेरी बहन ने उन्हे उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध निर्देशक कांता प्रसाद जी से मुलाक़ात करवाई जिन्होने उत्तराखंड के कई टेलेंटेड कलाकारो को मौका दिया है,वहीं से उनका सफर शुरू हुआ और फिर उन्हे साहब सिंह रमोला की एलबम “सकला” का टायटल सॉन्ग “सकला मेरु दिल चुरेगे” में पहला वीडियो मिला जिसके बाद भावना ने एक के बाद एक सुपरहिट वीडियो सॉन्ग उत्तराखंड संगीत को दिए।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंडी कलाकारों के जलवे ही जलवे! भोजपुरी सीरियल में अभिनय कर रही हैं भावना बर्थवाल !
भावना के उत्तराखंडी गीत :
सकला एल्बम काफी सुपरहिट रही जिसकी बाद भावना को कई अन्य प्रोजेक्ट में काम करने का मौका मिला जिनमें हे रुचि, मस्तानी शिवानी, हिरका ,छकना बांद, फुंदडी बांद, ममता गैल्याणी, लम्बी धोपेली, जैसे कई हिट एल्बम्स सॉन्ग में काम किया। जिसके बाद भावना ने बॉलीवुड का रुख किया,भावना ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वो बॉलीवुड में काम करेंगी एक दिन किसी फैन ने उनसे ये बात कही कि आप बॉलीवुड में क्यों ट्राई नहीं कर लेती जिसके बाद भावना ने बॉलीवुड में काम करने का मन बना लिया वहीँ दूसरी घटना जिनमें उनके किसी परिचित ने कह दिया कि उत्तराखंडी गीतों में डांस करने से बॉलीवुड में रोल नहीं मिलते जिसके बाद भावना ने दृढ संकल्प ले लिया कि अब कुछ भी हो जाए जाना तो बॉलीवुड में ही है जिसके बाद भावना का सफ़र शुरू हो गया।
बॉलीवुड सफर :
बॉलीवुड में भावना की शुरुआत इंडियाज बेस्ट सिने स्टार के मंच से हुई जहाँ पर इनके द्रौपदी के किरदार ने जजों को बहुत प्रभावित किया भावना इस शो की रनर अप रही थी,उनका सफर अब शुरू हो चुका था,ऐसे ही किसी डांसिंग शो के दौरान भावना की ऐन वक्त पर ज्वेलरी चोरी हो गई जिसको वो अपने एक्ट के दौरान पहनने वाली थी लेकिन भावना इतनी आसानी से हार मानने वालों में से कहाँ थी उन्होंने रात भर हैंड मेड ज्वेलरी बनाई और अगले दिन अपना एक्ट पूरा किया।इससे पहले भावना ने डांस इण्डिया डांस में भी प्रतिभाग किया था।
उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि टीवी शो से एक्टिंग करियर की शुरुवात करने वाली भावना क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया, जैसे कई धारावाहिकों के साथ कई फिल्मों व कई विज्ञापनों में भी काम कर चुकी हैं ,बिग गंगा चैनल पर शुरू हुए धारावाहिक “बगल वाली जान मरेली” भोजपुरी धारावाहिक में लोगो को भावना का नया और बिंदास अवतार खूब पसंद आया ,भोजपुरी कॉमेडी से भरपूर इस सीरियल के लिए भावना को कई ऑडीशन देने पड़े, इससे पहले दूरदर्शन के प्रसिद्ध धारावाहिक “200 करोड़ की बोतल” में भी मुख्य भूमिका निभा चुकी हैं ,भावना ने आदित्य नारायण के साथ वैलेंटाइन डे स्पेशल मैशअप में काम किया जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।
यह भी पढ़ें : लोकगायिका माया उपाध्याय का नया कुमाउँनी गीत रिलीज़! ठेठ पहाड़ी शब्दों का किया है मिश्रण!
उत्तराखंड की शान:
मुंबई में हर साल मनाया जाने वाला उत्तराखंड कौथिक में भावना जरूर जाती हैं ,उन्हे वहाँ पर बतौर गेस्ट आमंत्रित किया जाता है पिछले कुछ सालो से मुंबई में होने के कारण भावना का उत्तराखंड के गीतो और एलबमों में दिखना बंद हो गया है भावना मुंबई में कई लाइव शो कर चुकी है और देश के कई शहरो में परफॉर्म करने जाती है और मुंबई में होने के बावजूद भी भावना उत्तराखंडी गीतो पर अपने डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार अपडेट करती रहती हैं।
यह भी पढ़ें : राज टाइगर,प्रियंका पंवार की जुगलबंदी !शादियों के सीजन में ‘बुडड़ी’ डीजे सॉन्ग की बीट पर थिरकेंगे उत्तराखंडवासी!
भावना का संदेश:
‘ उत्तराखंड में रहने वाले सभी लोगो के लिए उनका संदेश है की अपनी जड़ो से जुड़े रहे और उत्तराखंड के विकास
तो ऐसा था उत्तराखंड की भावना का सफर जिसे हिलीवुड न्यूज़ की सोशल मीडिया प्रबंधक रोहिणी मैठाणी ने अपनी कलम से लिखा है।
सभी ख़बरों को यूट्यूब पर देखने के लिए यूट्यूब पर Hillywood News को सब्सक्राइब करें।