लम्बे अरसे बाद उत्तराखंड की खूबसूरत अदाकारा पूजा काला स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं,लोकगायक साहब सिंह रमोला के नए गीत राजू ठेकेदार की शूटिंग इन दिनों जारी है,इसमें पूजा काला के साथ अभिनेता अर्जुन तनवर नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: कुमाऊंनी वीडियो गीत घाघरी घूमे दे में तानिया आर्य की डांस स्किल ने जीता दर्शकों का दिल!
साहब आकांक्षा प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रहे वीडियो गीत राजू ठेकेदार की शूटिंग टिहरी जिले की खूबसूरत वादियों में आज से शुरू हो चुकी है,वीडियो के कुछ दृश्य चम्बा में भी फिल्माए जाएंगे। गीत को साहब सिंह रमोला एवं आकांक्षा रमोला ने आवाज दी है,गीत को संगीत विक्की जुयाल ने दिया है।
यह भी पढ़ें: देहरादून में गढ़वाली गीत खिसु खाली की शूटिंग जोरों पर! राज टाइगर और अनिशा की जोड़ी धमाल मचाने को तैयार !
वीडियो में उत्तराखंड सिने के दो सितारे नजर आने वाले हैं,छोटे परदे पर अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अर्जुन तनवर एवं कई सुपरहिट गीतों का हिस्सा रह चुकी पूजा काला राजू ठेकेदार वीडियो गीत में नजर आएंगी। सपोर्टिंग रोल में सुनील सेमवाल नजर आएंगे ,वीडियो का निर्देशन विजय भारती कर रहे हैं तथा फिल्मांकन देवेंद्र नेगी द्वारा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: यूट्यूबर कैरी मिनाटी ने डेट कर ले सॉन्ग में किया रैप !अब नंबर 2 पर कर रहा ट्रेंड!
राजू ठेकेदार वीडियो के अभिनेता अर्जुन तनवर ने हिलीवुड न्यूज़ को जानकारी दी है जल्द ही ये वीडियो गीत साहब आकांक्षा प्रोडक्शन से रिलीज़ किया जाएगा।लॉकडाउन के बाद अब उत्तराखंडी गीतों की शूटिंग का कार्य पुनः पटरी पर लौट चुका है जिससे कलाकारों के बीच हर्ष का माहौल है,दर्शकों का भी नए नए गीतों से मनोरंजन हो रहा है जो घर बैठे ही उत्तराखंड के प्राकर्तिक सौदंर्य का दर्शन हो जाता है।
यह भी पढ़ें: संगीत के जरिए जीवंत है पहाड़ी संस्कृति !पांडव लीला देखनी हो तो इस गीत को जरूर देखना चाहिए।
फ़िलहाल आप साहब सिंह रमोला,आकांक्षा रमोला,अर्जुन तनवर एवं दिग्पाल रमोला से हिलीवुड न्यूज़ की खास बातचीत का आनंद लीजिए।