उत्तराखंड के गायक धनराज शौर्य का नया गढ़वाली गीत रजाखेत बजार का ऑडियो हुआ रिलीज

1
उत्तराखंड के गायक धनराज शौर्य का नया गढ़वाली गीत रजाखेत बजार का ऑडियो हुआ रिलीज
Youtube: Ginjyali Films

उत्तराखंड के प्रसिद्ध गायक धनराज शौर्य ने नए गढ़वाली गीत रजाखेत बजार को आवाज दी है. धनराज शौर्य उत्तराखंड के मेलोडी किंग कहे जाते हैं. लगातार नए-नए रिलीज़ गीतों से अपनी फैंस फोल्लोविंग में बढ़ोतरी पा रहे हैं. साथ ही ज्यातर गीत सुपरहिट भी हैं.

यह भी पढ़ें: धनराज शौर्य के नए गीत रजाखेत बजार की शूटिंग टिहरी में शुरू। शूटिंग देखने वालों की उमड़ी भीड़ !

गिंन्ज्याली फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रजाखेत बजार गीत रिलीज हो चुका है. गीत को उत्तराखंड के संगीत जगत में राज करने वाले गायक धनराज शौर्य ने आवाज दी है. संजय राणा ने संगीत दिया है. विपिन रावत और पप्पू रावत ने प्रोड्यूस किया है. गीत का निर्देशन अरूण फरासी के द्वारा किया जा रहा है.

यह भी पढे़ं:उत्तराखंडी गायक विनोद जोगियाल की आवाज में रिकॉर्ड गीत ‘अनु वे’ हुआ रिलीज

लोकगायक धनराज शौर्य अपने नई रचनाओं से दर्शकों को हैरान कर देते हैं. हर बार कुछ न कुछ नयापन अपने गीतो में लेकर आते हैं.लाकडॉउन में लाकडॉउन की भुक्की, छंछरी, और हे विमला इन गीतों ने तो यूट्यूब पर धमाल मचाया हुआ है. वहीं अब रजाखेत बजार गीत ऑडियो फार्मेट में रिलीज हो चुका है. लेकिन गिंजयाली फिल्म्स के निर्माता पप्पू रावत ने जानकारी दी कि रजाखेत बजार गीत वीडियो फॉर्मेट में भी रिलीज़ किया जाएगा.

यह भी पढे़ं:Uttarakhand: प्रदेश सरकार कराएगी लघु फिल्म प्रतियोगिता,विजेता को मिलेगा पुरस्कार

बात दें कि गीत की शूटिंग टिहरी के रजाखेत बाजार में होने की खबर सामने आई है. यूं तो टिहरी का रजाखेत बजार बहुत ही प्रसिद्ध स्थल है और इस क्षेत्र में इससे पहले कभी भी शूटिंग नहीं हुई है. शूटिंग के दौरान स्थानीय लोगों में भी खासा उत्साह देखने को मिला. ये गीत एक प्रेम कहानी को दर्शाता है. साथ ही इसमें स्थानीय क्षेत्र का वर्णन भी गायक धनराज ने किया है.

यह भी पढे़ं:Uttarakhand: युवा गायक मोहन बिष्ट के वीडियो गीत “पैंजी छनके” का प्रोमो रिलीज

गीत के वीडियो में उत्तराखंड के जाने-माने अभिनेता अजय सोलंकी और अभिनेत्री शालिनी सुन्द्रियाल नजर आने वाले हैं. अब देखना ये होगा कि दर्शकों के लिए ये गीत के वीडियो का कब तक इंतजार करना होगा. तब तक आप इस रजाखेत बजार गीत का आनंद लीजिए. और प्रतिक्रिया जरूर दें.

 

 

हिलीवुड जगत से जुड़ी खास खबरें यूट्यूब पर देखिए. 

Exit mobile version