युवा गायक अन्नू बडुडी ने की माँ राजराजेश्वरी बाल कुंवारी की स्तुति ! पौड़ी जिले में विराजमान हैं माता बालकुंवारी!

1
1525
17301-2young-singer-annu-badudi-praises-mother-rajarajeshwari-balakunwari-mother-balkunwari-is-sitting-in-pauri-district

हिन्दू धर्म में माता दुर्गा यानी माता पार्वती के नौ रूपों को नवदुर्गा कहा जाता है , इन नव दुर्गा को पापों केविनाशिनी कहा जाता है, हर देवी के अलग अलग वाहन हैं, अस्त्र शस्त्र हैं परंतु यह सब एक हैं,नवरात्रों में शक्ति के नौ रूपों की आराधना की जाती है और पूरे भारतवर्ष में नवरात्र उत्सव मनाया जाता है। 

17301-2young-singer-annu-badudi-praises-mother-rajarajeshwari-balakunwari-mother-balkunwari-is-sitting-in-pauri-district

इस वर्ष भी अगले माह 19 अक्टूबर से नवरात्रे शुरू होने वाले हैं,माता दुर्गा के बाल स्वरुप बालकुंवरी का ध्यान करते हुए उत्तराखंड के युवा गायक एवं लेखक अन्नू बडुडी ने राजराजेश्वरी माँ बालकुंवारी का सुरीला भजन गाया है,इस भजन को हार्दिक फिल्म्स ने रिलीज़ किया है।

यह भी पढ़ें: गुंजन की गिंजयाली को मिला चंडीगढ़ से खूबसूरत तोहफा !बालकलाकारों की मासूमियत ने लूटा दर्शकों का दिल !

माता बालकुंवरि पौड़ी गढ़वाली के घीड़ी गाँव में विराजमान हैं ,देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का पैतृक गाँव भी यही है और माता बालकुंवरि उनकी कुलदेवी भी हैं,समय समय पर अजीत डोभाल माता के दर्शनों को आते रहते हैं।माता बालकुंवरि यहाँ पर पिंड रूप में विराजमान हैं।

यह भी पढ़ें: लोकगायक अनिल बिष्ट करेंगे उत्तराखंड का पहला डिजिटल लाइव शो ! श्रोताओं की फरमाइश होगी पूरी

युवा गायक अन्नू बडुडी ने सभी भक्तों को नवरात्रों से पहले ही ये सुन्दर भजन भेंट स्वरुप दिया है,इस भजन की रचना अन्नू ने ही की है और इसे संगीत दिया है रामेश्वर गैरोला एवं अनूप नेगी ने।माता बालकुँवरि का एक स्वरुप बडूड में भी विराजमान हैं और खण्डूड़ी वंश के पुजारी माता की पूजा अर्चना करते हैं हर वर्ष बैशाख के महीने 3 4 गते माता के आँगन में नागराजा देवता के साथ मंडाण लगता है।

यह भी पढ़ें: 1 करोड़ दर्शकों की पसंद बना गढ़वाली गीत हुलिया !संजय भंडारी और अनिशा रांगड़ रच रहे इतिहास !

इस भजन में अन्नू ने माता दुर्गा के नौ रूपों की स्तुति की है,सभी भक्तों के कष्टों का हरण हो,घर परिवार में सुख शांति एवं समृद्धि की वृद्धि हो इन्हीं कामनाओं के साथ सुनिए आप भी ये सुंदर सा भजन।

हिलीवुड न्यूज़ की अन्य ख़बरें यूट्यूब पर भी देखिए।