मिजाज मेरी मधुली वीडियो गीत से हुई फुर्की बाँद फेम जोड़ी की धमाकेदार वापसी !

2

उत्तराखंड की एक समय की सबसे चर्चित जोड़ी रही मनोज खत्री और मनीषा खत्री फिर वापसी कर चुके हैं,और वापसी भी धमाकेदार नजर आ रही है,कुमाउनी वीडियो गीत मिजाज मेरी मधुली से इस जोड़ी की वापसी हुई है। 

17274-2-mijaj-meri-madhuli-video-song-made-a-shocking-comeback-of-furki-band-fame-duo

उत्तराखंड का सबसे चर्चित गीत फुर्की बाँद तो सबने सुना ही होगा और अब भी कभी कभी ये आपके फ़ोन में बजता ही रहता होगा,करीब 10 वर्षों बाद फुर्की बाँद की स्टारकास्ट ऑन स्क्रीन मिजाज मेरी मधुली वीडियो में नजर आई,अंदाज अब भी वही है जो इतने सालों पहले था थोड़े से मनोज अब हेल्थी जरूर हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: दर्शकों की फेवरेट जोड़ी का एक और वीडियो रिलीज़ !अजय सोलंकी बने दिव्या नेगी के सोना।

मिजाज मेरी मधुली गीत को फौजी लक्ष्मण रावत ने गाया है और इसे सागर शर्मा ने संगीत से सजाया है, वीडियो में मुख्य भूमिका मेँ मनोज और मनीषा खत्री नजर आए ,वीडियो को शुभम कैंतुरा ने फिल्माया है और इसका संपादन विक्की मिरोला ने किया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड बना बॉलीवुड का शूटिंग डेस्टिनेशन गिन्नी वेड्स सनी फिल्म के ट्रेलर में दिखी झलकियां !

उत्तराखंड की चर्चित जोड़ी को फिर से स्क्रीन पर लाने का कार्य अब्बू रावत ने किया है,इस वीडियो को अब्बू रावत ने निर्देशित भी किया है,काफी समय बाद दर्शक इस जोड़ी को एकसाथ स्क्रीन पर देख पाए हैं जो दर्शकों को खूब पसंद भी आ रहा है।

यह भी पढ़ें: लोकगायक दर्वान नैथवाल ने की माँ नंदा के धर्म भाई लाटू की संगीतमय स्तुति ! आज भी वाण गाँव में विरजामन हैं लाटू देवता !

फौजी लक्ष्मण रावत ने बहुत ही शानदार तरीके से इस गीत को गाया है और उतना ही सटीक दोनों कलाकारों ने इसे स्क्रीन पर दर्शाया भी है।निर्देशक अब्बू रावत की परिकल्पना अपने आप में उनकी रचनात्मकता को दर्शाती है जो मिजाज मेरी मधुली वीडियो में भी देखने को मिली।

यह भी पढ़ें: संडे को स्पेशल बनाना हो तो ,रोहित चौहान का ‘बरेली कु झुमका’ देखिए, यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है !

देखिए अपने पसंदीदा कलाकारों को इस वीडियो में और यादें ताजा कीजिए उस दौर की जब सबकी चहेती जोड़ी हुआ करती थी मनोज और मनीषा की जोड़ी।

हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर भी जुड़िए और अपने साथियों को भी जोड़ने का प्रयास कीजिए और हर खबर जानिए जो आपके लिए है जरुरी। 

 

Exit mobile version