उत्तराखंड की मिट्टी की खुशबू फ़ैल रही बॉलीवुड के मंच तक !मेरा माही वीडियो से उत्तराखंडी युवा पा रहे प्रसंशा !

1

उत्तराखंड की खुसबू बॉलीवुड के गलियारों तक फ़ैल रही है,उत्तराखंड के गायक शुभम सहोटा का वीडियो गीत ‘मेरा माही’ zee music studio से रिलीज़ हुआ है,इसका फिल्मांकन उत्तराखंड की वादियों में हुआ है,उत्तराखंड परिवहन की बस को दुनिया देख रही है। 

17176-2the-soil-of-uttarakhand-has-been-spreading-till-the-stage-of-bollywooduttarakhandi-youth-getting-recommendation-from-mera-mahi-video-video

अगर आप उत्तराखंड से बाहर रह रहे हैं और अगर आपको चलते चलते उत्तराखंड परिवहन की बस दिख जाए तो उत्तराखंड याद आ जाता है,zee music studio से रिलीज़ हुआ मेरा माही वीडियो गीत इन दिनों पूरे हिनुस्तान में उत्तराखंड की खुशबू बिखेर रहा है,इस गीत को उत्तराखंड के युवा गायक एवं संगीतकार शुभम सहोटा ने रचा एवं गाया है साथ ही संगीत से भी सजाया है इसे सौरभ जोशी ने मिक्स मास्टर किया है।

यह भी पढ़ें: रिलीज़ होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा रहा लवली अनिशा गढ़वाली गीत! पूरी दुनिया ह्वेगी फैन बाई गॉड दर्शकों को भाया!

उत्तराखंड के प्रतिभावान युवा अपने हुनर से देश दुनिया में उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं ,बड़े प्लेटफार्म पर उत्तराखंड के युवाओं को देखकर देवभूमि वासी होनहार युवाओं की प्रशंसा पा रहे हैं,मेरा माही वीडियो में मोनू गर्ग एवं ईशा नेगी मुख्य भूमिका में दिखे वहीँ शुभम ने भी अपना रोल अदा किया,ईशा के पहाड़ी लुक को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं और उत्तराखंड की संस्कृति को दुनिया देख रही है।

यह भी पढ़ें: यूट्यूब पर छाई दून की नौनी प्रियंका महर,गेंदा फूल पहाड़ी वर्जन गा कर पहुंची बॉलीवुड

वीडियो निर्माण Plunex Production द्वारा किया गया है और इसे रिलीज़ zee music studio ने किया है,अब तक इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 83 हजार व्यूवर्स देख चुके हैं और लव फ्रॉम उत्तराखंड के हजारों कमेंट्स पा रहा है।

यह भी पढ़ें: योगनगरी ऋषिकेश के अमन शाह India’s Best Dancer के मंच पर मचा रहे धमाल!

आप भी आनंद लीजिए उत्तराखंड के प्रतिभावान युवाओं का मेरा माही वीडियो गीत,इसमें एक बेहद ही सुन्दर प्रेम कहानी दर्शाता है।

हिलीवुड न्यूज़ की अन्य ख़बरें देखिए यूट्यूब पर भी: 

Exit mobile version