देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों में दिन प्रतिदिन व्रद्धि हो रही है साथ ही अनलॉक 1 भी लागू हो चूका है जिसके बाद से ही आए दिन बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री से हर रोज फिल्म या वेबसीरीज़ का एलान हो रहा है बॉलीवुड के सेलेब्स भी लगातार अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स से आने वाली फिल्मों की अपडेट दे रहें है। हाल ही में बॉलीवुड के स्टार वरुण धवन (Varun Dhawan) ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जिसके बाद से ही सवाल उठ रहे है कि क्या वरुण ने अपने फैंस के लिए कोई सरप्राइज प्लान किया है.

यह भी पढ़े: Anushka Sharma की हॉरर फिल्म ‘Bulbbul’ का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज़
दरअसल वरुण धवन (Varun Dhawan) ने आज ही अपने इंस्टाग्राम से अपनी आने वाली फिल्म कुली न.1 (Coolie no. 1) का पोस्टर रिलीज़ किया है, जिसमें उन्होंने सफ़ेद रंग की टोपी लगाई हुई है साथ ही चेहरे पर मास्क भी पहना है. वरुण की इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर इनके फैंस काफ़ी पसंद कर रहे है. वरुण ने पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हम आएंगे हसाने… ये वादा रहा’। साल 1995 में आयी कुली न.1 (Coolie no. 1) ने बॉक्सऑफिस पर काफी तारीफें बटोरी थी इस फिल्म की मुख्य भूमिका में थे गोविंदा और करिश्मा कपूर इन दोनों की जोड़ी को लोगो ने बेहद पसंद किया था 1995 में रिलीज़ हुई कुली न.1 (Coolie no. 1) को भी डेविड धवन (David Dhawan) ने ही निर्देशित किया था।
यह भी पढ़े: Benafsha Soonawalla ने टॉपलेस फोटो की शेयर, देखकर बॉयफ्रैंड के उड़े होश
वरुण धवन (Varun Dhawan) की पोस्ट को देखने से तो यही लग रहा है की शायद जल्द ही कुली न.1 का सीक्वेल देखने को मिल सकता है। वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ कुली न.1 (Coolie no. 1) में उनके अपोजिट दिखेंगी सारा अली खान (Sara Ali Khan) साथ ही फिल्म को निर्देशित किया है डेविड धवन (David Dhawan) ने। बता दें वरुण धवन इससे पहले जुड़वाँ के सीक्वेल में भी मुख्य भूमिका में थे। साल 1997 में आयी फिल्म जुड़वाँ (Judwaa) को वरुण के पिता डेविड धवन (David Dhawan) ने निर्देशित किया था और साल 2017 में एक बार फिर डेविड धवन (David Dhawan) ने ही वरुण धवन को लेकर जुड़वा 2(Judwaa 2) रिलीज़ की थी जिसे दर्शकों पसंद किया था। तो देखना होगा की कब तक यह फिल्म बड़े परदे पर आती है फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है।